महतारी वंदन योजना - कल सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे राशि का वितरण… - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना - कल सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे राशि का वितरण…


आखिरकार उस घड़ी का खुलासा हो गया है, जब प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत पहली किश्त का वितरण किया जाएगा. प्रदेश 146 ब्लॉक मुख्यालय और 13 नगर निगम क्षेत्रों में रविवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें वर्चुअल रूप से शामिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खातों में पैसा ट्रांसफर करने के साथ बिलासपुर, दंतेवाड़ा, जशपुर के लाभार्थियों से चर्चा करेंगे. 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना के संबंध में न्यू सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी. लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. साय सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने जा रही है. प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को हजार रुपए महीना दिया जाएगा. पीएम मोदी वर्चुअली राशि अंतरित करेंगे. वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि यह योजना सतत रूप चलती रहेगी। नए नाम जुड़ते रहेंगे, कुछ नाम डिलीट भी होते रहेंगे।

ओपी चौधरी ने कहा कि जनघोषणा पत्र में स्पष्ट कहा गया था कि सालाना 12 हजार दिया जाएगा. सरकार को आए अभी 100 दिन भी नहीं हुआ है, और हम वादा पूरा कर रहे हैं. बजट में 10 बिंदु रखा गया था. शुरुआती चरण में ही इस योजना का उल्लेख कर दिया गया था. 21 वर्ष से अधिक महिलाओं, विवाहित महिलाएं, जैसे मापदंडों को रखते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया है. विधायकों की पत्नी, सांसदों की पत्नी के साथ इस तरह से कुछ अन्य वर्गों को पृथक रखा गया है.

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रदेश में करीब 68 हजार से अधिक यूजर आईडी से सबका रजिस्ट्रेशन कराया गया है। सिर्फ 1 माह के भीतर ये बड़ा अभियान पूरा हुआ है। कल सभी 146 ब्लॉक में कार्यक्रम का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम साइंस मैदान में होगा। जिसमें 5 लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी। जिन्हे पीएम मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads