पहली आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना, रामभक्त करेंगे रामलला का दर्शन - CGKIRAN

पहली आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना, रामभक्त करेंगे रामलला का दर्शन

 


अयोध्या में भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा विराजमान होने से छत्तीसगढ़ वासियों में खुशी की लहर है। प्रभु श्री राम के जयकारों से दुर्ग रेलवे स्टेशन गूंज उठा। स्टेशन के हर कोने पर जंहा नजर डालें वहां राम भक्तों का भारी हुजूम नजर आया। दरअसल, आज यानी चार फरवरी को दुर्ग से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है। इस ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होने वाले राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पूरा स्टेशन परिसर जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं ट्रेन के भीतर भी कोई जय जय श्री राम के जयकारे लगा रहा है तो हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहा है। राम भक्तों की टोली में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक शामिल है।

छत्‍तीसगढ़ की पहली आस्‍था स्‍पेशल ट्रेन सुबह 11.10 बजे दुर्ग स्‍टेशन से रवाना हुई। इससे पहले दुर्ग से बैठने वाले यात्रियों का विश्‍व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इधर, ट्रेन रवाना होने से पहले लोको पायलट मोहन राव ने आस्था स्पेशल ट्रेन के इंजन को तिलक और माला पहनाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग से रवाना किया गया।  आपको बता दें कि हिंदू परिषद की ओर से ये स्पेशल ​ट्रेन चलाई जा रही है। जिसें 1400 यात्रियों को रामलला का दर्शन कराया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads