विकसित भारत संकल्प यात्रा से दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही शासन की योजनाएं- नरेन्द्र मोदी - CGKIRAN

विकसित भारत संकल्प यात्रा से दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही शासन की योजनाएं- नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के हितग्राहियों से सीधा संवाद किया। इस दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित डिजीटल रथ के माध्मय से जिलेवासी भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के संवाद को देखा और सुना।

 आयोजित शिविर में योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने विभिन्न योजनाएं बनाई गई हैं। आम लोगों के विकास के लिए सरकार कटिबद्ध है। इस दौरान श्री मोदी ने प्रधानमंत्री जनमन योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि उनकी सरकार को आदिवासी समाज के निचले स्तर पर जाकर काम करने का मौका मिला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ निचले स्तर पर भी निर्बाध ढंग से पहुंच रहा है, यह जानकर उन्हें काफी संतुष्टि मिली है। आदवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलते हुए देखने पर संतुष्टि मिलती है।

   उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही जनसामान्य को योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है। जहां ग्रामवासी अपना स्वास्थ्य जांच के साथ ही टीबी, सिकल सेल, रक्त जांच जैसे विभिन्न ईलाज भी करवा रहे हैं।

           इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास कर उन्हें राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल करना है। जिसके तहत जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवारों को शासकीय योजनाओं से शत-प्रतिशत जोडऩे और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के बिरहोर बाहुल्य गांवों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

9 जनवरी को यहां लगेंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा का डिजीटल रथ कल 9 जनवरी को जिले के इन गांवों में पहुंचेगी। जहां शिविर के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाएगी। इनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-जमरगीडी एवं शाहपुर, घरघोड़ा के भेंगारी एवं छर्राटांगर, खरसिया के जैमुरा एवं पण्डरीपानी, लैलूंगा के झारआमा एवं लोहड़ापानी, पुसौर के बासनपाली एवं गोतमा, रायगढ़ के बायंग एवं बरदापुटी तथा विकासखण्ड तमनार के झरना एवं झिंकाबहाल शामिल है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads