रायगढ़ में होगा मेगा पतंग उत्सव का आयोजन
जनवरी माह में देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. उत्तरायण को देवताओं का दिन कहा जाता है. मकर संक्रांति पर्व भारत के हर राज्य में मनाया जाता है, सिर्फ उनके नाम अलग-अलग होते हैं. हर राज्य में वहां के रीति-रिवाज के अनुसार यह त्योहार मनाया जाता है. लेकिन मकर संक्रांति त्योहार पतंग महोत्सव के बिना अधूरा माना जाता है. मकर संक्रांति को पतंगों का पर्व भी कहा जाता है.
रायगढ़ जिले में जेसीआई रायगढ़ सिटी मकर संक्रांति के अवसर पर 13 और 14 जनवरी को एक बार फिर से मस्ती की उड़ान लेकर आया है. इस दिन यहां पतंग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ बहुत सारे फंक्शन भी होंगे.
मकर संक्रांति पर लोगों में पतंग उत्सव को लेकर काफी उत्साह नजर आता है. देश के कई राज्यों में पतंगोत्सव आयोजित किए जाते हैं. वही छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी मकर संक्रांति के अवसर पर 13 और 14 जनवरी को पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें तरह-तरह के डिजाइन, और विभिन्न रंगों की पतंगें आसमान में लहराती दिखाई देंगी
पतंगोत्सव 2024 की फीस
अगर आप भी रायगढ़ के इस पतंगोत्सव 2024 में शामिल होना चाहते हैं, तो 13 और 14 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रायगढ़ के नेटवर स्कूल मैदान में आयोजित उत्सव में जा सकते हैं. इस आयोजित उत्सव की एंट्री फीस मात्र 30 रुपए रखी गई है. एंट्री पास लेने के लिए मोबाईल नंबर 9826123419 पर भी संपर्क कर सकते हैं.