छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में पैर पसार रहा कोरोना


ठंडी और गर्मी दोनों ही मौसम में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते आए हैं. संक्रमण शहरी इलाकों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. कल शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य में दो दर्जन मामले सामने आए. इस दिन स्वास्थ्य विभाग ने कुल 4182 लोगों की जांच की. देश भर के कई राज्यों में कोरोना फिर से पांव पसार रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। रोज सामने आ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।नए मामलों की तुलना में पुराने संक्रमितों के ज्यादा संख्या में ठीक होने से प्रदेश में एक्टिव मामले 131 हो गए हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मरीज रायपुर जिले के हैं.

कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 4 हजार से अधिक जांच कर रही है, जिसमें रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं. जांच की इस प्रक्रिया में अब शनिवार को छत्तीसगढ़ में कुल 24 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें 11 मामले रायपुर से सामने आए हैं. राहत की बात यह है कि जो मामले सामने आ रहे हैं, उसमें कोरोना की वजह से किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads