कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, कुछ विधायकों की कट सकती है टिकट - CGKIRAN

कांग्रेस के प्रत्याशियों पर आज लगेगी अंतिम मुहर, कुछ विधायकों की कट सकती है टिकट


छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। 12 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में होगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी पेश करने वालों के लिए आज गुरुवार का दिन अहम है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल होंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा का बयान भी सामने आया है. उनका कहना है कि कई विधायकों का टिकट कट सकता है. पार्टी की ओर सभी सीटों को लेकर गहन मंथन किया गया है, जहां बदलने की जरूरत है वहां चेहरा बदला जा रहा. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस के सूत्रों से यह ख़बर निकलकर सामने आ रही है कि 8 विधायकों को टिकट नहीं दिया जा रहा है. हालांकि अधिकृत रूप से कहीं कोई बयान इन विधायकों की टिकट कटने को लेकर नहीं आया है. लेकिन चुनावी सर्वे में इन विधायकों को लेकर रिपोर्ट अच्छी नहीं आई है बताया गया है. फिलहाल इंतजार सभी को कांग्रेस की पहली सूची का है. जिससे अधिकृत रूप पता चल सकेगा कि कौन अंदर और कौन बाहर है ?

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान है. पहले चरण में 20 सीटों के लिए चुनाव होगा. इन 20 सीटों में बस्तर संभाग से सभी 12 विधानसभा सीटें सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ और कवर्धा जिले में शामिल 8 सीटें हैं.  लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया. हालांकि प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लगभग सभी सीटों पर नाम तय कर लिया गया है. पहली सूची केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जारी कर दी जाएगी

भूपेश सरकार की योजनाओं के साथ चुनावी मैदान में उतरी कांग्रेस 

कांग्रेस की भूपेश सरकार किसानों की कर्ज माफी, गोधन न्याय योजना से गोबर-गोमूत्र की खरीदी, वनोपज खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, पुरानी पेंशन योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, बेरोजगारी भत्ता, बिजली बिल हाफ, राजीव युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, हमर लैब, सुराजी गांव योजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाओं के साथ चुनाव मैदान में है, तो भाजपा मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर समर्थन मांग रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads