छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने प्रधानमंत्री मोदी करेंगे धुआंधार रैली
छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव कोशिश में जुट गई है। विधानसभा की चुनावी जंग को फतह करने के लिए बीजेपी ने कई मोर्चे पर तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ही तरह छत्तीसगढ़ में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रही है। सूत्रों के अनुसार जिन सांसदों को चुनाव लड़ना है उन्हें इस बारे में बता दिया गया है. हालांकि अभी प्रत्याशियों की छत्तीसगढ़ में दूसरी सूची आना बाकी है। बीजेपी एक तरफ 'परिवर्तन यात्रा' के जरिए भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की रणनीति बनाई है तो दूसरी तरफ उम्मीदवारों को चुनावी रण में पहले से उतारने की स्ट्रेटेजी है। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की कम से कम पांच चुनावी रैलियां होंगी। उनकी छत्तीसगढ़ के हर संभाग में एक रैली होगी। भाजपा की कोशिश है कि प्रधानमंत्री की रैलियों से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए। प्रधानमंत्री मोदी राज्य में पांच रैली कर सकते हैं। प्रचार में पीएम और अमित शाह के बाद सबसे ज्यादा डिमांड यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की है। उनके अलावा जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत कई सीनियर नेता प्रचार अभियान में जुटेंगे।
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए किसी को चेहरा नहीं बनाया है। भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में भाजपा की रणनीति है कि प्रधानमंत्री मोदी की ज्यादा से ज्यादा रैलियां आयोजित हों। बाद में ज़रूरत पड़ने पर 5 से अधिक रैलियां भी हो सकती हैं।भाजपा नेताओं के अनुसार पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बाद सबसे अधिक डिमांड उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है। योगी भी छत्तीसगढ़ में जमकर चुनावी रैलियां करेंगे। बीजेपी का फोकस छत्तीसगढ़ की कमजोर सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने की है. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जिन सीटों पर हार गई थी, उन पर पहले कैंडिडेट उतारने की रणनीति है.
छत्तीसगढ़ में भाजपा चुनाव मैदान में केंद्रीय मंत्री और सांसदों को उतारेगी। वहीं सभी 13 विधायकों को भी टिकट देगी। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस बार के चुनाव में 35 से 40 प्रतिशत नए चेहरे हो सकते हैं। भाजपा जल्द ही प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने वाली है। बता दें कि भाजपा 21 सीटों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। बताया जाता है कि पार्टी केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, सांसद व प्रदेश भाजपाध्यक्ष अरुण साव, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है।