2 करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता तय करेंगे नई सरकार - CGKIRAN

2 करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता तय करेंगे नई सरकार

 दुर्ग की आठ विधानसभाओं में बढ़ गई मतदाताओं की गिनती, 2018 की तुलना में 39,364 वोटर्स की संख्या


छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए तैयार है. मध्य प्रदेश की तरह ही यहां भी इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है. वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल लगातार रैली और जनसभाएं कर रहे हैं. इस बीच राज्य चुनाव आयोग ने यहां के मतदाताओं को लेकर अहम जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव घोषणा के पहले निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. अगस्त में शुरू हुए वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम पूरा कर फाइनल लिस्ट जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता नई सरकार तय करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि पहली बार राज्य में पुरुष से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. 

इस बार मतदाता सूची में सात लाख से ज्यादा नए वोटर लिस्ट में जुड़े हैं. जिन पर सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें टिकी हुई हैं. महिला और युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार लोकलुभावन वादे भी कर रही हैं. 

पुरषों से ज्यादा महिला वोटर्स की संख्या

 छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने प्रेस कांफ्रेंस कर छत्तीसगढ़ में फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. उन्होंने मीडिया को बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद 4 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. इसके बाद राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 मतदाता है. इनमें से एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता हैं, एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. उन्होंने बताया बताया कि अगस्त में शुरू हुए नए वोटरों को जोड़ने के काम में राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं.

फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 18 लाख से ज्यादा

निर्वाचन आयोग ने अपनी फाइनल लिस्ट के साथ राज्य के प्रोजेक्ट जनसंख्या को लेकर कहा कि राज्य में 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार तक हो सकती है. साल 2011 के जनगणना के अनुसार राज्य में 2 करोड़ 55 लाख लोग थे, लेकिन करीब 12 साल में 48 लाख के आस पास जनसंख्या बढ़ने का अनुमान है. वहीं 2023 में 18 से 19 साल के होने वाले नए मतदाताओं की संख्या भी निर्वाचन आयोग ने जारी किया है. इसके अनुसार 18 लाख 68 हजार 636 फर्स्ट टाइम वोटर हैं यानी महिलाओं के बाद राज्य के फर्स्ट टाइम वोटर भी इस बार चुनाव में पार्टियों का ध्यान खींचने वाले है.

विधानसभा 62 पाटन में कुल 4080 नए मतदाता जुड़े हैं. 

विधानसभा 63 दुर्ग ग्रामीण में 5 हजार 91 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. 

 विधानसभा 64 दुर्ग शहर में कुल 7 हजार 969 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, 

 विधानसभा 65 भिलाई नगर में 4 हजार 514 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, 

विधानसभा 66 वैशाली नगर में कुल 7 हजार 294 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं,

 विधानसभा 67 अहिवारा में कुल 7 हजार 185 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं,

विधानसभा 68 साजा (आंशिक) में कुल 2 हजार 527 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं,

 विधानसभा 69 बेमेतरा (आंशिक) में भी 704 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है,

सात विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदाता

चार अक्टूबर को जारी सूची के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में सात विधानसभा सीटों पर सबसे ज्यादा मतदाता है। यहां एक-एक सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या तीन लाख से अधिक है। इन विधानसभा सीटों पर कसडोल,रायपुर ग्रामीण, कर्वधा, पंडरिया, बिल्दा, मस्तूरी,बिलाईगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही 18 विधानसभा सीटों में ही दो लाख से कम मतदाता हैं, बाकी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख से अधिक है।

छत्तीसगढ़ में कुल आबादी के मुकाबले 68 प्रतिशत आबादी मतदाता बन चुकी हैं। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक प्रदेश की अनुमानित आबादी तीन करोड़ 03 लाख है, वहीं कुल मतदाताओं की संख्या प्रदेश में दो करोड़ 03 लाख पहुंच चुकी है। प्रदेश की स्थिति पर गौर करें तो यहां 68 प्रतिशत की आबादी ने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लिया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads