आज खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, वनडे में चार साल बाद टकराएंगे दोनों टीम - CGKIRAN

आज खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, वनडे में चार साल बाद टकराएंगे दोनों टीम


भारत और पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में चार साल और वनडे एशिया कप में पांच साल बाद टकराएंगे। टूर्नामेंट कोई भी हो, भारत-पाकिस्तान का मैच सिर्फ खेल नहीं रह जाता है. इस मैच में 'इमोशनÓ इतने ज्यादा होते हैं कि मुकाबला, महा-मुकाबले में तब्दील हो जाता है. आज की भी कहानी अलग नहीं है. आखिरी बार ये दोनों टीम 2019 वर्ल्ड में भिड़ी थीं. तब भारत ने 89 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. लेकिन तब से लेकर अब तक भारतीय टीम में बहुत कुछ बदल चुका है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव है कप्तानी का. इस बड़े बदलाव के छाते में कई और बदलाव शामिल हैं. 2019 में विराट कोहली टीम के कप्तान हुआ करते थे. अब रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल रहे हैं. ये दोनों टीमें इससे पहले वनडे एशिया कप में 2018 में और वनडे फॉर्मेट में चार साल पहले 2019 के विश्व कप में आपस में टकराए थे। टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर इन पिछले वनडे मुकाबलों में अपनी श्रेष्ठता जरूर दर्ज की, लेकिन शनिवार को एक बार फिर ये दोनों टीमें एशिया कप में जब आमने-सामने होंगी तो परिस्थितियां पांच साल के मुकाबले बदली होंगी।

भारत को पहले की तरह कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ मिलेगा तो वहींं पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी का साथ देने के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे डेढ़ सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज होंगे। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाजों और पाकिस्तान के घातक तेज गेंदबाजों के बीच रोचक भिड़ंत होगी।

विराट कोहली से फिर उम्मीदें

भारत और पाकिस्तान पिछली बार मेलबर्न में टी-20 विश्व कप के दौरान आपस में खेले थे, जहां विराट कोहली हारिस की दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत की ओर ले गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला हो, विराट कोहली खुद को विशेष रूप से तैयार करके आते हैं। वह कह भी चुके हैं कि अगर आपको पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करना है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। शनिवार को भी उनके बल्ले पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की विशेष निगाहें होंगी।

वनडे में पाकिस्तान से छह साल से नहीं हारा भारत

भारत वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ छह साल से नहीं हारा है। उसे पिछली बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शिकस्त मिली थी। उसके बाद भारत ने एशिया कप 2018 में पाकिस्तान को दो बार और विश्व कप 2019 में एक बार हराया है। पिछले 10 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारत को सात में जीत मिली है। पाकिस्तान ने तीन मैचों को अपने नाम किया है। भारत वनडे एशिया कप में पाकिस्तान से पिछली बार 2014 में हारा था।

चार साल पहले 2019 में जब विराट की कप्तानी में भारतीय टीम पाकिस्तान से टकराई थी तो उसमें हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, केदार जाधव जैसे ऑलराउंडर थे. विजय शंकर को तो विराट कोहली वर्ल्ड कप से ऐन पहले लाए ही इसीलिए थे कि उन्हें थ्री-डी प्लेयर कहा जाता था. इसी वजह से अंबाती रायडू को बाहर जाना पड़ा था. लेकिन रोहित अपनी बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं. वो चाहते हैं कि आठवें नौवें नंबर तक के खिलाड़ी भी जरूरत पड़ने पर रन बना सकें. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads