इस बार जय-वीरू नहीं, काका-बाबा की रहेगी जोड़ी - CGKIRAN

इस बार जय-वीरू नहीं, काका-बाबा की रहेगी जोड़ी

छत्तीसगढ़ में कई विधायकों के कट सकते हैं टिकट-टी.एस. सिंहदेव


जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीतिक दलों में उथल-पुथल शुरू हो गई है। कांगे्रस सत्ता में रहने का प्रयास कर रही है तो भाजपा भी सत्ता में आने का सपना देख रही है। दोनों दलों के नेताओं का जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। दोनों राज्यों छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जहां सत्ताधारी दल फिर से कुर्सी पर बने रहने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है तो वहीं दूसरी ओर सत्ता में वापसी के लिए भाजपा भी ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बड़ा राजनीतिक बयान देकर सबको चौका दिया है। कहा कि छत्तीसगढ़ में कुछ वर्तमान विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

दरसअल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव इन दिनों मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि इस विधानसभा चुनाव में कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस 75 सीटों के साथ सरकार बनाएगी. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. इस बीच डिप्टी सीएम सिंहदेव ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना और कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को छत्तीसगढ़ सरकार अपने वचन पत्र में शामिल कर सकती है.

भोपाल में निजी कार्यक्रम के लिए पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि सरगुजा में 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 14 सीटें जीती थीं. लेकिन, इस बार इनका रिपीट होना मुश्किल है. खुद के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर सिंहदेव ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव को लीड कर रहे हैं. अगर पार्टी जीत जाती है तो वही मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन, इसके बावजूद संगठन में किसी भी तरह की संभावनाएं बनी रहती हैं. साल 2018 में जो घोषणाएं की थीं उनमें से कुछ बिंदु रह गए हैं. उनमें से शराब बंदी अभी नहीं हो पाई है. पिछली बार उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली थी। बोले कि- इस बार 'जय वीरूÓ नहीं, 'काका बाबाÓ की जोड़ी मैदान में रहेगी। वहीं एक खास अंगूठी पहनने पर टीएस सिंहदेव बोले कि अंगूठी पहनने के बाद छत्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बना हूं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads