छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में सस्ती हुई बिजली

 


चुनावी साल में एक बार फिर राज्य सरकार ने बिजली दरों में कमी करते हुए लोगों को राहत दी है।  राज्य सरकार ने लोगो को बड़ी राहत दी है छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस वर्ष 2023 में लगातार दूसरी बार वीसीए में कमी के कारण बिजली की दरें कम की गई हैं. अअप्रैल-मई महीने के लिए वीसीए की दर 78 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 43 पैसे प्रति यूनिट की गई है। वीसीए दरों में 35 पैसे की कमी की गई है। लगातार दो बार वीसीए चार्ज में कमी की वजह से बिजली बिल प्रति यूनिट अब 67 पैसे सस्ती हो गई है। इसका असर अगले महीने बिजली दरों में देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि एक तरफ इस वर्ष राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जहां विद्युत टैरिफ में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है, वहीं दूसरी ओर वीसीए चार्ज भी कम हो गया है. इससे विद्युत उपभोक्ताओं को पर्याप्त राहत मिलेगी.अप्रैल-मई 2023 के दौरान वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट का निर्धारण किया गया है. जिसके तहत वीसीए चार्ज 43 पैसे प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है. यह फरवरी-मार्च 23 के बिल में 78 पैसे तथा दिसंबर 22-जनवरी 23 के बिल में 1.10 पैसे प्रति यूनिट था. इस तरह दो बार में बिजली की दरों में 67 पैसे प्रति यूनिट की कमी आई है. 

 विशेषज्ञों के मुताबिक विद्युत उत्पादन के लिए कोयला एवं तेल की आवश्यकता मुख्य रूप से ईंधन के रूप में विद्युत गृहों में होती है। इन दोनों प्रमुख घटकों की कीमत बाजार मूल्य के अनुरूप प्रत्येक दो माह में घटती-बढ़ती रहती है। इससे वीसीए चार्ज का निर्धारण होता है।  मतलब अब राज्य के अपने बिजली संयंत्रो से मिलने वाले बिजली की दर केंद्रीय उपक्रम के बिजली संयंत्रो से सस्ती हो गई है । बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक VCA में कटौती का फायदा उपभोक्ताओं को अप्रेल महीने के बिल से मिलना शुरु हो जाएगा ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads