प्रदेश में कोरोना की बढ़ती चाल, सावधानी बरते स्वस्थ रहें - CGKIRAN

प्रदेश में कोरोना की बढ़ती चाल, सावधानी बरते स्वस्थ रहें

 


देश के अन्य राज्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमणों दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है. केरल में 26.4%, महाराष्ट्र में 27.7%, गुजरात में 13.9%, कर्नाटक में 8.6% दर है. अस्पताल में भर्ती होने की दर एवं वृद्धि दर कम है.  छत्तीसगढ़ में कोरोना का मामला लगातार बढ़ता जा रहा. कल  4158 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 264 की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. सबसे ज्यादा रायपुर में 54 मरीज मिले हैं. वहीं बीजापुर आश्रम में पढ़ने वाले 18 बच्चे संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. संक्रमित बच्चों को क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है. ये दिशा निर्देश आठ अलग-अलग बिंदुओं में जारी किया गया है.

8 बिंदुओं में जारी दिशा निर्देश-

जिले अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण के प्रकरणों को निगरानी करते हुए प्रत्येक प्रकरण की कोविड जांच की जाए.

वर्तमान में कुछ ज़िलों में कोविड-19 जांच की संख्या अत्यंत कम है. इसलिए जहां कम है जांच की संख्या में वृद्धि की जाए . प्रत्येक ज़िले में कम से कम प्रतिदिन 100 जांच अवश्य किया जाए.

कोविड-19 जांच यथा-संभव RTPCR विधि से ही किया जाए. जिससे प्रत्येक प्रकरण की धनात्मक डब्लू जी एस जांच किया जा सके.

कोविड-19 जांच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक प्रकरण की डब्लू जी एस whole genome sequencing सैंपल जांच के लिए अनिवार्य रूप से भेजा जाए.

धनात्मक प्रकरणों के सम्पर्क आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर जांच किया जाए.

कोविड-19 जांच उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, ICU, वेंटीलेटर मेडिकल ऑक्सीजन, दवाई आदि उपलब्धता सुनिश्चित करें.

प्रत्येक जिला मॉक ड्रिल में सभी स्वास्थ्य सेवा भाग ले.

तो वहीं कोविड अनुरूप व्यवहार को लेकर भी सात बिंदुओं में बताया गया है. छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश में 11 अप्रैल को हुई कोरोना जांच में सबसे ज्यादा रायपुर में 54 संक्रमित मिले हैं.

छत्तीसगढ़ में आज कोरोना संक्रमण के कुल 264 नए मामलों की पुष्टि की गई है।  वहीं राज्य में आज कुल 48 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 727 है। कल  प्रदेश में 4,158 टेस्ट हुए है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads