भत्ता नहीं भर्ती चाहिए, शिक्षित बेरोजगारों पर बरसी पुलिस की लाठी - CGKIRAN

भत्ता नहीं भर्ती चाहिए, शिक्षित बेरोजगारों पर बरसी पुलिस की लाठी

 


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेरोजगारों पर पुलिस का डंडा चला है. छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने रविवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और बेरोजगारों में जमकर झड़प हुई. नौकरी की मांग लेकर धरना दे रहे बेरोजगार युवकों  की रैली निकालने के दौरान पुलिस से झूमाझटकी और बहसबाजी होने पर पुलिस ने अपना रौद्र  रुप दिखाया और बेरोजगार युवकों को पुलिस ने लाठियां बरसाई। लाठीचार्ज कर दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा। इससे युवक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 10 युवकों को गिरफ्तार किया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवा रैली निकालने लगे. इस बीच बड़ी संख्या में तैनात पुलिस जवानों ने युवाओं को खदेड़ा. भगदड़ में कई लोग घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ बीएड/डीएड संघ ने बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की निंदा की है. उसका कहना है कि युवा सरकार के प्रतिनिधि से वार्ता करना चाहते थे. प्रतिनिधि के नहीं आने पर शिक्षित बेरोजगार छात्र धरने पर बैठ गए. 

 मामले में पुलिस का कहना है कि अनुमित से ज्यादा लोगों की भीड़ बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जमा हो गई थी। इस पर पुलिस ने युवकों समझाइश दी पर वे नहीं माने। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में लाठी डंडे से खदेड़ा गया। पुलिस का कहना है कि बी.एड/डी.एड. संघ ने बूढ़ातालाब धरना स्थल में 80 की संख्या में शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी गई थी। प्रशासन ने जिन शर्तो में धरना प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई थी, उन शर्तो का उल्लंघन करते हुए बी.एड/डी.एड. संघ के प्रदर्शनकारियों ने करीब 1 हजार प्रदर्शनकारियों को एकत्रित किया था, जबकि रायपुर की आम जनता की माँग पर बड़ी संख्या के प्रदर्शनों के लिए नया रायपुर धरना स्थल तय है। 

बता दें कि प्रदेशभर से हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा राजधानी पहुंचे थे। रोजगार को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की संख्या लाखों में है। इसके बावजूद अभी तक भर्ती नहीं खुली है। छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 1 साल से आरक्षण को हाईकोर्ट में लंबित बताते हुए भर्ती रोक रखी है। इस वजह से शिक्षा, स्वास्थ्य,पुलिस, लाइब्रेरियन, राजस्व,जल संसाधन, कृषि, विद्युत, पशु चिकित्सा जैसे बड़े विभागों में कई पद खाली हैं पर अभी तक इन पदों पर भर्ती नहीं की गई है। बेरोजगार युवकों ने राज्य सरकार से इन पदों पर जल्द भर्ती शुरू करने की मांग की है। 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads