भत्ते की घोषणा होते ही तीन गुना तक बढ़ा बेरोजगारों का पंजीयन
योजना का लाभ लेने के लिए दो वर्ष पूर्व का बारहवीं या फिर उच्च कक्षाओं का पंजीयन अनिवार्य
छत्तीसगढ़ शासन की घोषणा और बजट में बेरोजगारी भत्ते का प्रविधान करने के साथ ही रोजगार कार्यालय में पंजीयन की संख्या बढ़ गई है। प्रति माह ढाई हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता सुनते ही बेरोजगारों के पंजीयन में एकाएक तेजी देखने को मिल रही है। रोजगार कार्यालय के आंकड़े बताते हैं जहां जनवरी महीने में महज 785 लोगों ने पंजीयन करवाया था, वहीं यह आंकड़ा अब तीन गुना से भी अधिक बढ़ गया है। बेरोजगारी भत्ते के लिए तय की गई शर्तों के अनुसार युवाओं का बारहवीं या फिर उच्च शिक्षा का पंजीयन दो वर्ष पुराना होना चाहिए। यानी कि जिन लोगों ने 31 मार्च 2021 की स्थिति में पंजीयन करवाया होगा, उन्हें ही इस वर्ष अप्रैल से बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिल पाएगा। जबकि अब जो पंजीयन करवाने आ रहे हैं, वे 31 मार्च तक पंजीयन करवा लें, तभी वे 2025 में इसका लाभ लेने के पात्र होंगे।
फरवरी में यह आंकड़ा जनवरी की तुलना में बढ़कर 1,400 को पार करते हुए दोगुना हुआ, जबकि मार्च माह में अब तक 1,700 से ज्यादा लोगों ने पंजीयन करवा लिया है। हालांकि इसके लिए रखी गई शर्तों के अनुसार दो वर्ष पूर्व का पंजीयन अनिवार्य है। ऐसे में इस वर्ष मार्च तक पंजीयन करवाने वाले युवाओं को दो वर्ष बाद इसका लाभ मिल सकेगा। यानी कि ऐसे अभ्यर्थी अप्रैल 2025 से आवेदन के लिए पात्र होंगे।
राजनांदगांव के तहसील कार्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पंजीयन कराने बेरोजगार पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार ने बीते दिनों बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। जिसके बाद रोजगार कार्यालय में भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके बाद बड़ी संख्या में नए पंजीयन हो रहे हैं। घोषणा के बाद अब तक पांच हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैं। और 3500 लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। इसके साथ ही दो से तीन हजार नवीनीकरण के लिए भी आवेदन आए हुए हैं। लगातार पंजीयन कराने लोग पहुंच रहे हैं। जिसको देखते हुए रोजगार कार्यालय परिसर में आवश्यक व्यवस्था की गई है बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा के बाद लगातार लोग पंजीयन कराने जिला रोजगार कार्यालय पहुंच रहे हैं।
जिला रोजगार कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा के बाद भीड़ उमड़ पड़ी है सरकार ने घोषणा में 2 साल पूर्व के पंजीयन की शर्त रखी है बावजूद इसके नए पंजीयन कराने बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।लगातार पंजीयन कराने बेरोजगार पहुंच रहे हैं जिले में 89416 लोगों का पंजीयन हो चुका है,सरकार द्वारा 2500 सौ रूपये बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को दिए जाने की घोषणा की गई है।