उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा में साइबर क्राइम, यातायात नियमों की जानकारी दी गई
ग्राम सांकरा के नागरिको एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को साइबर क्राइम, यातायात नियमों एवं अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी देकर जागरुक किये
उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सांकरा मे राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत सांकरा मे दिनांक 14 से 20 मार्च तक आयोजित है, शिविर के चौथे दिन 17.03.2023 को अमलेश्वर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्री विजय मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा ग्राम सांकरा के लोगों स्कूल-कॉलेज के स्टाफ,विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को साइबर क्राइम, यातायात नियमों एवं अन्य गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी देकर उनसे बचने के लिए जागरुक किए। शिविर के चौथे दिन कार्यक्रम अधिकारी के साथ स्वयंसेवको ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को नशा के दुष्परिणाम के बारे मे बताये, एवं गुटखा,तंबाकू, गुडाखू शराब,बीड़ी का सेवन करने वाले लोगों को आज से नशा नहीं करने के लिए शपथ दिलाये । उक्त कार्यक्रम कराने के लिए डॉ अमित दीक्षित, अधिष्ठाता,उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गागेंद्र सिंह राजपूत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।।