आज से पांच दिन तक पंडित प्रदीप मिश्रा कवर्धा में करेंगे शिव महापुराण कथा का वाचन - CGKIRAN

आज से पांच दिन तक पंडित प्रदीप मिश्रा कवर्धा में करेंगे शिव महापुराण कथा का वाचन


प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा छह से 10 नवंबर तक कवर्धा में रहेंगे। इन पांच दिनों तक वे शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। यह धार्मिक आयोजन कवर्धा से लगे ग्राम घुघरी खुर्द में प्रतिदिन दोपहर एक से शाम चार बजे तक आयोजित होगा। इस भव्य कथा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी आमंत्रित किया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की है। कबीरधाम पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के लिए रूट और पार्किंग प्लान जारी किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोपहिया, चारपहिया और बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। वहीं, कार्यक्रम परिसर में आम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, अनावश्यक भीड़ न लगाएं और ट्रैफिक स्टाफ के दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो और कथा का आनंद शांतिपूर्वक लिया जा सके।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads