छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने आज शानदार प्रदर्शन किया. रिहर्सल शुरू होते ही पूरा आसमान तिरंगे में रम गया. 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरी तो दर्शक रोमांचिक होकर तालियां बजाने लगें. यह एयर शो सेंध लेक के ऊपर किया. भारतीय वायुसेना ने कई हवाई करतब दिखाए, जिसमें हर्ट शेप, डायमंड फॉर्मेशन और ट्राईकलर स्मोक ट्रेल जैसी उड़ानों से दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम की कमान संभाल कर 9 जेट्स के साथ आसमान में नजारे पेश किए. इस शो की सबसे खास बात यह रही कि टीम के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर की धरती पर उड़ान भरना गर्व से भरा पल था. आज आसमान में देश का तिरंगा उड़ते देखना अविस्मरणीय रहा एयर शो के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने पूरे शो के दौरान कमेंट्री की कमान संभाली और हर एक जानकारी लोगों के साथ साझा की. कार्यक्रम में लोगों का उत्साह इतना ज्यादा बढ़ गया था कि तेलीबांधा से सेंध लेक जाने वाली रोड पर लंबा जाम लग गया. इस कारण आम लोगों के साथ-साथ कई वीआईपी भी ट्रैफिक में फंस गए.
एयर शो में दिखा सूर्यकिरण टीम का जलवा, आसमान में फैला तिरंगा, उमड़ा जनसैलाब
Wednesday, November 5, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के अवसर पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने आज शानदार प्रदर्शन किया. रिहर्सल शुरू होते ही पूरा आसमान तिरंगे में रम गया. 9 हॉक एमके-132 फाइटर जेट्स एक साथ उड़ान भरी तो दर्शक रोमांचिक होकर तालियां बजाने लगें. यह एयर शो सेंध लेक के ऊपर किया. भारतीय वायुसेना ने कई हवाई करतब दिखाए, जिसमें हर्ट शेप, डायमंड फॉर्मेशन और ट्राईकलर स्मोक ट्रेल जैसी उड़ानों से दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं, ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने सूर्यकिरण टीम की कमान संभाल कर 9 जेट्स के साथ आसमान में नजारे पेश किए. इस शो की सबसे खास बात यह रही कि टीम के स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल छत्तीसगढ़ के ही रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर की धरती पर उड़ान भरना गर्व से भरा पल था. आज आसमान में देश का तिरंगा उड़ते देखना अविस्मरणीय रहा एयर शो के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने पूरे शो के दौरान कमेंट्री की कमान संभाली और हर एक जानकारी लोगों के साथ साझा की. कार्यक्रम में लोगों का उत्साह इतना ज्यादा बढ़ गया था कि तेलीबांधा से सेंध लेक जाने वाली रोड पर लंबा जाम लग गया. इस कारण आम लोगों के साथ-साथ कई वीआईपी भी ट्रैफिक में फंस गए.
एयरो शो न केवल वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन था, बल्कि युवाओं को एक मजबूत संदेश देना था और उन्हें देशभक्ति से जोड़ने का एक सफल प्रयास किया गया. इस शो में परिवारों, बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ देखी गई. हर एक दर्शक भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. कई लोग भावुक भी हो गए. उनके मुताबिक, यह शो सिर्फ शो नहीं, बल्कि गर्व का अनुभव था.सेंध लेक के आसपास की सुंदर सजावट, तिरंगे झंडे और लाइव बैंड म्यूजिक ने माहौल को काफी रंगीन बना दिया. झील के ऊपर तैर रहे जेट्स की लाइट शो को ऐतिहासिक बना दिया. इस खास मौके पर सूर्यकिरण टीम ने न केवल देश की ताकत दिखाई बल्कि हर एक देशभक्तो के दिलों में देशभक्ति की लहर भी दौड़ा दी है.
Previous article
Next article
