अबकी बार चांदी 2 लाख पार, सोना भी उछला - CGKIRAN

अबकी बार चांदी 2 लाख पार, सोना भी उछला


सर्राफा बाजार के इतिहास में चांदी की कीमत सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है. चांदी की कीमतों ने वो आंकड़ा छू लिया है, जिसका अनुमान कुछ समय पहले तक किसी को नहीं था. सोने की कीमत में बुधवार को तेजी देखने को मिली, जिससे कीमतें फिर से 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई हैं. 17 दिसंबर को पहली बार 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकली. हालांकि कुछ देर बार चांदी का दाम कुछ नीचे आकर दो लाख रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच गया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने का दाम 540 रुपये बढ़कर 1,32,317 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,31,777 रुपये प्रति 10 ग्राम था.  सोने की अपेक्षा चांदी में अधिक तेजी देखने को मिली है. चांदी का दाम 7,666 रुपये बढ़कर 1,99,641 रुपये प्रति किलो हो गया है. मंगलवार को चांदी का दाम 1,91,975 रुपये प्रति किलो था.

22 कैरेट सोने का दाम भी बढ़ा

22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,21,202 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,20,708 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 18 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 99,238 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जो कि पहले 98,833 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हुआ है. सोना के 5 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.18 प्रतिशत कम होकर 1,34,162 रुपये हो गया है. चांदी के 5 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 3.41 प्रतिशत बढ़कर 2,04,500 रुपये हो गया है. 

एक साल में कितना बदला दाम?

अगर हम 31 दिसंबर 2024 से तुलना करें, तो चांदी की कीमतों में करीब 1.13 लाख रुपए प्रति किलो का उछाल आया है. वहीं सोना भी साल की शुरुआत में 76,162 रुपए पर था, जो अब 1.32 लाख रुपए के पार है. बाजार के जानकारों का मानना है कि ग्लोबल सप्लाई चेन में आ रही बाधाओं को देखते हुए आने वाले समय में भी कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का दौर जारी रह सकता है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads