छत्तीसगढ़
राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजनांदगांव से उप राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी की. सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने माताओं और बहनों के सशक्तिकरण के लिए जो योजना चलाई है वो कारगर है. सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये योजना महिलाओं और दीदियों के सम्मान का प्रतीक है. सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारतीय महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि महतारी वंदन योजना और लखपति दीदी उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि दोनों योजनाओं से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है.
महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी, इस बार बस्तर संभाग की 7,658 महिलाएं भी शामिल
Thursday, November 6, 2025
Edit
राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजनांदगांव से उप राष्ट्रपति ने महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी की. सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने माताओं और बहनों के सशक्तिकरण के लिए जो योजना चलाई है वो कारगर है. सीपी राधाकृष्णन ने पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना लखपति दीदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये योजना महिलाओं और दीदियों के सम्मान का प्रतीक है. सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारतीय महिलाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि महतारी वंदन योजना और लखपति दीदी उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. वाइस प्रेसिडेंट ने कहा कि दोनों योजनाओं से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है.
महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 28 लाख रुपए सीधे 69 लाख से अधिक बहनों के खातों में ट्रांसफर किए गए. सबसे विशेष बात यह है कि इस बार लाभार्थियों में बस्तर संभाग की 7,658 महिलाएं भी शामिल हैं, जो माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए 327 गांवों में रहती हैं. नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत इन गांवों में विकास की रोशनी पहुंची है और अब पहली बार, इन महिलाओं के खातों में महतारी वंदन की सम्मान राशि पहुंची है.
Previous article
Next article
