''बॉर्डर 2' फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक वायरल ,पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही' - CGKIRAN

''बॉर्डर 2' फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक वायरल ,पर्दे पर बनेंगे 'देश का सिपाही'

 


'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया है। ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये फिल्म अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होने वाली है। ये 'बॉर्डर' फिल्म का सीक्वल है, जो 28 साल बाद रिलीज हो रहा है।'बॉर्डर 2' फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक शेयर किया था।'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने आज, 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर फैंस को सरप्राइज दिया है. मेकर्स ने फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक जारी किया है. साथ ही मेकर्स ने यह भी बताया है कि फिल्म अब 22 जनवरी 2026 को नहीं, अब यह नई तारीख पर रिलीज होगी. मेकर्स ने वरुण धवन के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा किया है. पोस्टर के जरिए बताया गया है कि 'बॉर्डर 2' अब 22 जनवरी 2026 के बजाय 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने बुधवार को फिल्म से बॉलीवुड वरुण धवन का एक बेहद दमदार फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें वह एक युद्धभूमि पर जंग करते नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने इस पोस्टर को जारी करते हुए लिखा है, 'बॉर्डर उसका फर्ज है और भारत उसका प्यार.' वरुण युद्ध के मैदान में लड़ रहे एक सैनिक की तरह बेहद भावुक भाव में दिखाई दे रहे है. हाथ में बंदूक लिए, वह दुश्मनों की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर गुस्से का भाव है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना पोस्टर साझा करते हुए अपने किरदार के नाम का खुलासा भी किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'देश के फौजदार होशियार सिंह दहिया.'

'बॉर्डर' फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर जेपी दत्ता थे। फिल्म इंडिया-पाकिस्तान के 1971 के युद्ध 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' पर बेस्ड थी। स्टार कास्ट में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी और कुलभूषण खरबंदा थे। इनके अलावा तब्बू, पूजा भट्ट, राखी गुलजार, शरबनी मुखर्जी और सपना बेदी नजर आए थे।

'बॉर्डर 2' को अनुराग सिंह ने निर्देशित किया है. इस वॉर ड्रामा में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा जैसे बड़े कलाकार हैं. भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने इसका निर्माण किया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads