महिला वर्ल्ड कप: छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को 10 लाख रुपये सम्मान राशि
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की रहने वाली आकांक्षा सत्यवंशी की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अभूतपूर्व उपलब्धि पर बड़ा योगदान है. आकांक्षा सत्यवंशी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट और स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ है. आकांशा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर न केवल भारतीय टीम को सशक्त बनाया है, बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है. आकांक्षा इससे पहले छत्तीसगढ़ महिला क्रिकेट टीम और अंडर-19 भारतीय महिला टीम से भी जुड़ी रही हैं। उनके पेशेवर कौशल और समर्पण ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में एक विशेष पहचान दिलाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आकांक्षा की यह उपलब्धि राज्य की युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी, जो खेल और विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। मुख्यमंत्री साय ने कहा, कि “यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और आत्मविश्वास की जीत है। हमें गर्व है कि इस गौरवशाली पल में छत्तीसगढ़ की बेटी ने भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
सीएम साय ने कहा "आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने समर्पण, सेवा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह सिद्ध किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती हैं. उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार ने 10 लाख की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है."मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट जारी कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी.
विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता छत्तीसगढ़ की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. यह उनकी मेहनत, निष्ठा और संकल्प का परिणाम है, जिसने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है. सीएम साय ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र में नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम कर रही है, ताकि छत्तीसगढ़ से और भी ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो देश का नाम विश्व में रोशन करें. बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप देश के नाम किया.
