छत्तीसगढ़ में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू, इस वेबसाइट से करें आवेदन - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू, इस वेबसाइट से करें आवेदन


स्कॉलरशिप के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना संजोये छात्राओं के लिये खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना शुरू हो गई है। इसके तहत देश के किसी भी स्कूल या शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने के लिए रुपये मिलेंगे। ताकि छात्राओं को अपना करियर बनाने में कोई आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने आज बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि बेटियों को शिक्षा मिलने से हमारी पीढ़ियां शिक्षित होती हैं। प्रदेश सरकार बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना से हजारों बेटियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास हुआ है और इसमें बेटियों ने भी अपनी भूमिका निभाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। बेटियाँ आर्थिक दिक्कतों के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़ें-इसी उद्देश्य से यह पहल की गई है। यह योजना प्रदेश में बालिकाओं की उच्च शिक्षा में नामांकन दर को और अधिक बढ़ाने में सहायक होगी।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प को आगे बढ़ाएगी ये स्कॉलरशिप 

साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प को यह स्कॉलरशिप आगे बढ़ाएगी। इसके माध्यम से शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को विशेष रूप से मदद मिलेगी और वे अपनी उच्च शिक्षा जारी रख पाएँगी।  जब बेटियाँ पढ़ती हैं तो वे केवल दो परिवारों को ही नहीं बल्कि पूरी पीढ़ियों को शिक्षित करती हैं। उन्होंने सभी महाविद्यालयों में इस योजना की जानकारी व्यापक रूप से पहुँचाने के निर्देश दिए।

ये छात्राएँ होंगी पात्र 

इस योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ पात्र होंगी। जो छात्राएँ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।

योजना का लाभ पाने के लिए वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है।

दो चरणों में आवेदन

इसके लिये दो चरण होंगे। पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 और दूसरा 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक रहेगा। फाउंडेशन की ओर से छात्रवृत्ति योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है। यदि योजना से संबंधित किसी प्रकार की धोखाधड़ी या शिकायत की जानकारी हो, तो उसे scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेज सकते हैं। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads