कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज - CGKIRAN

कम गेंदों में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज


टेस्ट क्रिकेट काफी धीमी गति से पांच दिनों तक खेला जाने वाला खेल हैं. रेड बॉल सबसे पुराने क्रिकेट फॉर्मेट में से एक है. इस गेम में बल्लेबाज लगभग 200-300 गेंदें खेल जाते हैं तब जाकर कहीं 50 से 70 रन बना पाते हैं. लेकिन आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों का सामना करते हुए सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम दर्ज है. उनके बाद वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, कपिल देव और हार्दिक पांड्या का नाम लिस्ट में शामिल हैं.

1 : मोहम्मद अजहरुद्दीन - भारत के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अजहरुद्दीन ने 74 बॉल में शतक पूरा किया था. उन्होंने 1996/97 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सबसे तेज शतक लगाया था.

2 : वीरेंद्र सहवाग - इंडियन क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रेड बॉल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. सहवाग ने 78 में 2006 में सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट के ब्यूसेजोर स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था. इस स्टेडियम को अब डैरेन सैमी स्टेडियम के नाम से जाना जाता है.

3 : शिखर धवन - भारत के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन टेस्ट क्रिकेट में इंडिया की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. धवन ने 85 बॉल में शतक लगाया है. उन्होंने 2012/13 में मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था.

4 : कपिल देव - इंडियन क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन कप्तान और पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर काबिज हैं. कपिल ने 86 बॉल में शतक लगाया है. उन्होंने 1981/82 में कानपुर के मोदी स्टेडियम (जो वर्तमान में ग्रीन पार्क स्टेडियम के नाम से जाना जाता है) में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था.

5 : हार्दिक पांड्या - भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाए है. वो इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. हार्दिक ने 86 बॉल में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाम हासिल किया था.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक (बॉल के हिसाब से) लगाने वाले खिलाड़ी -

मोहम्मद अजहरुद्दीन - 74 बॉल

वीरेंद्र सहवाग - 78 बॉल

शिखर धवन - 85 बॉल

कपिल देव - 86 बॉल

हार्दिक पांड्या - 86 बॉल

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads