छत्तीसगढ़ में CBSE 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट रहा 82.17%, लड़कियों ने फिर मारी बाजी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में CBSE 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट रहा 82.17%, लड़कियों ने फिर मारी बाजी


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट घोषित (CBSE 12th Result) कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 5 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं. 88.39 प्रतिशत छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं, जो पिछले वर्ष के पास प्रतिशत से थोड़े ज्यादा हैं. बता दें कि परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं. एक या दो अंक कम होने पर ग्रेस मार्क्स दिए जा सकते हैं.

सीबीएसई परीक्षा में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. जबकि 24,000 से अधिक उम्मीदवारों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 88.39 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से मामूली वृद्धि है. 1.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

इन वेबसाइट्स पर देखें CBSE रिजल्ट

CBSE छात्र रिजल्ट को results.cbse.nic.in पर देख सकते है. इसके अलावा इन अन्य आधिकारिक वेबसाइट्स results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads