भारत के आगामी टेस्ट दौरे पर ले सकते हैं ये खिलाडी ले सकते है विराट कोहली की जगह
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से भारतीय टीम में एक बड़ा खालीपन आ गया है. आने वाले महत्वपूर्ण इंग्लैंड दौरे के साथ, टीम इंडिया को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सभी की निगाहें टेस्ट टीम में कोहली की जगह लेने वाले खिलाड़ी पर होंगी. विदेशी दौरे के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास लेना भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आया है. पिछले सप्ताह रोहित शर्मा के खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद टीम पहले से ही नए कप्तान की तलाश कर रही थी, और अब चयनकर्ताओं को ऐसे खिलाड़ियों को खोजना होगा जो टीम में कोहली की जगह ले सकें.पूर्व भारतीय कप्तान किंग कोहली 2013 से हर इंग्लैंड दौरे पर गए हैं, लेकिन इस बार वे नहीं होंगे, और उनके अनुभव की कमी निश्चित रूप से भारतीय टीम को खलेगी. चयनकर्ताओं के लिए टीम में उनके रिप्लेसमेंट को ढूंढना एक बड़ी चुनौती होगी. इसी कड़ी में, हम आपको इस स्टोरी के जरिए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो भारत की टेस्ट टीम में उनकी जगह ले सकते हैं.
1. करुण नायर
दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर पिछले एक साल से खेल के सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले रणजी सीजन में 16 पारियों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और अंतिम चैंपियन विदर्भ के लिए 4 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगाए. नायर ने विदर्भ के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की और टेस्ट क्रिकेट में उनका तिहरा शतक भी लगभग 9 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ आया था. विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद नायर भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए सबसे संभावित उम्मीदवार हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं द्वारा उनका चयन किए जाने की पूरी संभावना है.
2. साई सुदर्शन
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन की कॉम्पैक्ट तकनीक ने उन्हें अगले महीने इंग्लैंड जाने वाले फेवरेट खिलाड़ियों में से एक बना दिया है. वे अपनी शानदार बल्लेबाजी से आईपीएल 2025 में धमाल मचा रहे हैं और उन्हें काउंटी क्रिकेट में सरे के लिए खेलने का अनुभव भी है. पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने केवल 4 पारियों में 304 रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. सुदर्शन की टेस्ट टीम में जगह बनाने की काफी ज्यादा संभावना दिख रही है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है.
3. श्रेयस अय्यर
भारत के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वनडे और आईपीएल में जिस तरह से शानदार प्रदर्शन किया है, उसके बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी की पूरी संभावना है. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जिस तरह की ट्रॉफियां जीती हैं, उसे देखते हुए वह अगले कप्तान बनने की रेस में भी शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में भी पंजाब किंग्स का अच्छा नेतृत्व किया और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद नेशनल टेस्ट टीम में वापसी के लिए एक अच्छे दावेदार हैं. अय्यर ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं और 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 1 शतक और 5 अर्द्धशतक दर्ज हैं.