कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, सचिन पायलट, भूपेश, महंत शामिल, बीजेपी पर बरसे दिग्गज नेता - CGKIRAN

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली, सचिन पायलट, भूपेश, महंत शामिल, बीजेपी पर बरसे दिग्गज नेता


जांजगीर चांपा जिले से प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 'संविधान बचाओ रैली' की जोरदार शुरुआत की। दुर्ग और बिलासपुर के कार्यक्रम स्थगित होने के बाद कांग्रेस ने जांजगीर को इस अभियान का केंद्र चुना। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की संविधान रैली में शामिल होने के लिए सचिन पायलट आज जांजगीर पहुंचे. वहीं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू,मोहन मरकाम ,सत्य नारायण शर्मा सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. संविधान बचाओ रैली की शुरुआत जांजगीर के मेजर ध्यानचंद हॉकी मैदान से हुई, जहां सचिन पायलट ने बीजेपी पर संविधान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूर्ण बहुमत का दुरुपयोग कर संविधान की मूल भावना को तोड़-मरोड़ रही है। सचिन पायलट ने हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकी हमले का ज़िक्र करते हुए केंद्र सरकार की पाकिस्तान नीति पर सवाल उठाए। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खड़ी है। पायलट ने कहा, भारत 140 करोड़ की आबादी वाला देश है. डॉलर या दबाव के लिए राष्ट्रीय हित से समझौता स्वीकार नहीं होनी चाहिए. सर्वोच्च पद से कश्मीर पर स्पष्ट संदेश जरूरी है. कश्मीर मुद्दा नहीं, राष्ट्रीय सम्मान का विषय है. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संसद को एक सुर में बोलना चाहिए. 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ कार्रवाई की गई ,राहुल गांधी,सोनिया गांधी के खिलाफ कारवाई की गई. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि जातिगत जनगणना कांग्रेस की जीत है. राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना की बात की थी ,जिसके आगे केंद्र सरकार ने घुटने टेक दी है और जातिगत जनगणना कराने को तैयार है. महिला आरक्षण बिल की पेशकश सोनिया गांधी ने की थी, जिसे केंद्र सरकार ने लागू कर दिया लेकिन जारी नहीं किया. जातिगत जनगणना का भी आदेश जारी कर दिया है लेकिन इसे लागू कब करेंगे इसका भरोसा नहीं है. भूपेश ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा सेना में सोफिया कुरैशी के ऊपर किए गए टिप्पणी के मामले में अब तक कोई कारवाई नहीं की गई. राज द्रोह कर रहे है केंद्रीय मंत्री. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सूचना पाकिस्तान को देने की बात कही, जो राजद्रोह है.

सचिन पायलट ने अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा घोषित सीजफायर को व्यापारिक दबाव में लिया गया निर्णय बताया और इसे देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कड़ी नीति को याद करते हुए आतंकवाद पर सख्त कार्रवाई की मांग की। पायलट ने जातिगत जनगणना पर कांग्रेस की पहल का समर्थन किया और केंद्र सरकार द्वारा इस पर सहमति जताने को एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक न्याय को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में उन्होंने जोर देकर कहा कि तीन साल बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी।

जांजगीर चांपा जिला में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 25 और 8 तारीख को आयोजित कार्यक्रम स्थगित होने के बाद जांजगीर में आयोजित हुआ. आज के समय में सबसे बड़ा चुनौती संविधान बचाने का है. 1950 को संविधान लागू हुआ. देशभर में स्वतंत्रता का अधिकार है, लेकिन आज देश में जाति से जाति, धर्म से धर्म को बांटने का काम किया जा रहा है. संसद भवन में संविधान निर्माता बाबा भीम राव अम्बेडकर का बीजेपी के नेताओं ने अपमान किया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads