ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, लापरवाही का देना होगा जवाब - CGKIRAN

ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, लापरवाही का देना होगा जवाब


छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जिला पंचायत के सीईओ ने बड़ा एक्शन लेते हुए 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है. पीएम जनमन और पीएम आवास काम में लापरवाही करने पर इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. इन्हें नोटिस जारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया है. 

 बलरामपुर जिले में ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जिला पंचायत के सीईओ ने सख्ती दिखाई है. काम में लापरवाही बरतने वाले 65 सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है.  दरअसल जिले में सरकारी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने लिए जिला पंचायत के सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने कसावट लानी शुरू कर दी है. पीएम जनमन और पीएम आवास निर्माण के काम में ग्राम पंचायतों में बरती जा रही ढिलाई और लापरवाही के कारण उन्होंने सख्ती दिखाई है. काम में प्रगति नहीं होने पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों पर गहरी नाराजगी जताई और 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर दिया है. 

जिले के विकासखंड राजपुर में 19, बलरामपुर के 10, कुसमी के 9, शंकरगढ़ के 5, वाड्रफनगर के 10 औक रामचंद्रपुर के 12 सचिवों को नोटिस जारी हुआ है. 

इन सभी को निर्देश दिया गया है कि 23 मई को जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें. संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है. इस नोटिस के जारी होने के बाद पंचायत सचिवों में हड़कंप मच गया है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads