छात्रों को तनाव से दूर करने के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन - छात्र पूछ रहे सवाल
छत्तीसगढ़ माशिमं ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी होने के पहले विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने, कैरियर चयन, पुनर्मूल्यांकन एवं पुनर्गणना से संबंधित मार्गदर्शन के लिए विशेष हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 18002334363 जारी किया गया है, जहां हर रोज 200 से 500 फोन आ रहे हैं। वहीं 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम सात या आठ मई को जारी हो सकते हैं
टेंशन में हूं, रिजल्ट कब आएगा? मेरे दो पेपर बिगड़ गए हैं तो मैं क्या करूं? रिजल्ट को लेकर मुझे घबरहट हो रही है? मेरिट में आने के लिए कितने प्रतिशत चाहिए? 12वीं के बाद कैरियर के लिए कौन-से क्षेत्र का चयन करना चाहिए? कुछ इस तरह के प्रश्न अभी छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन में आ रहे हैं। विषय विशेषज्ञ और मनोचिकित्सक विद्यार्थियों की इस समस्या का हल कर रहे हैं। बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं और निराशा, घबराहट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं
विद्यार्थी या अभिभावक जारी हेल्पलाइन नंबर में 18002334363 पर दो पालियों में कर सकते हैं। जारी समय-सारणी के अनुसार यह सेवा प्रतिदिन दो सत्रों में संचालित हो रहा है। सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक, जहां क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक, काउंसलर, कैरियर गाइडेंस विशेषज्ञ, मंडल के अधिकारी और सहायक प्राध्यापक विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं।