डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिड कार्ड हुआ जारी, डाउनलोड करें - CGKIRAN

डीएलएड एवं बीएड प्रवेश परीक्षा एडमिड कार्ड हुआ जारी, डाउनलोड करें


 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी सीजी व्यापम (CG Vyapam) की ओर से अधिसूचित सरकारी और निजी संस्थानों में 2 वर्षीय डीएलएड और बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए प्री डीएलएड और प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा 22 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल  द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्र के अनुसार आयोजित की जाएगी. सभी पात्र अभ्यर्थी सीजी प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए 16 मई 2025 से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया.

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्र? 

अभ्यर्थी 16-05-2025 से व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल पर भी प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

यदि किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के सम्बन्ध में कोई कठिनाई हो तो वह हेल्पलाइन नम्बर 0771 2972780 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पर्क कर सकता है.

अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में केवल ये वस्तुएं ही लानी है 

प्रवेश पत्र

काला या नीला बॉल पॉइंट पेन

मूल फोटो पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड आदि.

मूल फोटो 

पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पर्स, थैली, स्कार्फ आदि लाना सख्त मना है. अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से कम से कम 01 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना होगा, ताकि अभ्यर्थी का मूल पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापन किया जा सके.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

सबसे पहले सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in खोलेंहोम पेज के शीर्ष पर नेविगेशन अनुभाग के अंतर्गत दिए गए "एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें .आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा और उसके बाद दिए गए लिंक "प्री डीएलएड और बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" पर क्लिक करें .एडमिट कार्ड लॉगिन पेज पर निर्दिष्ट इनपुट फ़ील्ड में अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड सही ढंग से दर्ज करें.अंत में सीजी व्यापम सर्वर से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads