छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात देने जा रही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात देने जा रही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

 


केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात देने जा रही। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ को 3 लाख नए आवास देंगे। शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रदेश के डेप्युटी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

  मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम

शिवराज सिंह चौहान के इस कार्यक्रम को मोर आवास मोर अधिकार नाम दिया गया है। गृहमंत्री ने भाजपा कार्यालय में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भाजपा नेताओं की संभाग स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ को अब तक 8 लाख 26 हजार आवासों की स्वीकृति केंद्र से प्राप्त हुई है। इसके अलावा ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हमें तीन लाख से अधिक अतिरिक्त आवासों की स्वीकृति मिलने की पूर्ण संभावना है।

गृहमंत्री विजय शर्मा और ओपी चौधरी के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायकों ने कार्यक्रम स्थल पीजी कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया। जिला पंचायत कार्यालय में बैठक की। मंत्रियों ने अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads