देश-दुनिया
ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को कहा कि इस सैन्य मिशन ने रेगिस्तान और पहाड़ों में भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है और "नए युग के युद्ध में हमारी श्रेष्ठता" को भी साबित किया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता भी साबित हुई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों का समय आ गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मेड इन इंडिया' उपकरणों के उपयोग के माध्यम से सैन्य जरूरतों में अधिक आत्मनिर्भरता का आह्वान करने के बाद 13 मई को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. शेयर की कीमतों में तेज उछाल ने निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को करीब 4 फीसदी ऊपर 7,416 के आसपास पहुंचा दिया.
पीएम मोदी के 'मेड इन इंडिया' उपकरण वाले बयान के बाद डिफेंस शेयरों में 7% तक की तेजी
Tuesday, May 13, 2025
Edit
ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को कहा कि इस सैन्य मिशन ने रेगिस्तान और पहाड़ों में भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को प्रदर्शित किया है और "नए युग के युद्ध में हमारी श्रेष्ठता" को भी साबित किया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामाणिकता भी साबित हुई. आज दुनिया देख रही है कि 21वीं सदी के युद्ध में मेड इन इंडिया रक्षा उपकरणों का समय आ गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 'मेड इन इंडिया' उपकरणों के उपयोग के माध्यम से सैन्य जरूरतों में अधिक आत्मनिर्भरता का आह्वान करने के बाद 13 मई को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछाल आया. शेयर की कीमतों में तेज उछाल ने निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स को करीब 4 फीसदी ऊपर 7,416 के आसपास पहुंचा दिया.
भारत डायनेमिक्स (बीडीएल) के शेयर इंडेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जो 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 1,683.90 रुपये पर कारोबार कर रहे. उल्लेखनीय रूप से 12 मई को डीजीएमओ के एक संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान, एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उनका डटकर सामना करते हैं. एक और मुख्य बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली एडी वातावरण को एक साथ रखना और उसे चालू करना पिछले दशक में भारत सरकार से बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है.
Previous article
Next article