प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना' को कम आय वाले समूहों को किफायती जीवन बीमा प्रदान करने के लिए लॉन्च किया गया था. इस योजना को 9 मई 2015 को शुरू किया गया था. योजना के 10 वर्ष पूरे होने के साथ पीएमजेजेबीवाई कई लोगों के लिए एक सस्ती बीमा योजना के रूप में सफल हुई है. वर्तमान समय में देश के अलग-अलग राज्यों और जिलों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है. योजना की सफलता 23 करोड़ से ज्यादा नामांकन और 9 लाख परिवारों को दावे प्राप्त होने के साथ दर्ज की गई है. पीएमजेजेबीवाई' का उद्देश्य देश भर में जीवन बीमा तक पहुंच बढ़ाना है. 'पीएमजेजेबीवाई' के मुख्य लाभार्थियों में 74 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं और 53 प्रतिशत महिलाएं हैं
क्या है फायदा?
'पीएमजेजेबीवाई', सरकारी जीवन बीमा योजना है, जो कि एक वर्ष की कवर टर्म के साथ आती है. इस योजना को हर साल रिन्यू करवाया जा सकता है. इस योजना के तहत किसी भी कारण मृत्यु होने पर लाभार्थी को जीवन बीमा कवर प्रदान किया जाता है. योजना मृत्यु के सभी कारणों को कवर करती है. यदि लाभार्थी की मृत्यु प्राकृतिक, आकस्मिक और आपदाओं या महामारी के दौरान होती है तो बीमा कवर प्रदान किया जाएगा.
जीवन बीमा को गरीबों और वंचितों तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस योजना को सरलता और गरिमा के साथ डिजाइन किया गया है. योजना के तहत केवल 436 रुपए के वार्षिक प्रीमियम पर 2 लाख रुपए के कवर की सुविधा मिलती है.18-50 वर्ष की आयु वर्ग के लोग बचत खाते के साथ इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सरकार की इस बीमा योजना में 55 वर्ष की आयु तक कवरेज दिया जाता है.
योजना के तहत बिना किसी मेडिकल जांच के आसान नामांकन की सुविधा बैंकों, डाकघरों या ऑनलाइन उपलब्ध है. पीएमजेजेबीवाई की सार्वभौमिक पहुंच यानी योजना का सभी पात्र खाताधारकों के लिए उपलब्ध होना, इसकी विशेषता है. इस योजना का लाभ एनआरआई भी ले सकते हैं.