देश-दुनिया
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परिणामों में प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं और 12वीं की टॉपर लड़कियां ही हैं. एमपी 10वीं बोर्ड की टॉपर सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल रही, जब्कि 12वीं बोर्ड की टॉपर सतना की प्रियल द्विवेदी रही. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा आज 6 मई को हो रही है. एमपी बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. सीएम मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों की घोषणा करेंगे. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
एमपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी
Tuesday, May 6, 2025
Edit
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार, 6 मई 2025 को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. परिणामों में प्रदेश की बेटियों ने बाजी मारी है. 10वीं और 12वीं की टॉपर लड़कियां ही हैं. एमपी 10वीं बोर्ड की टॉपर सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल रही, जब्कि 12वीं बोर्ड की टॉपर सतना की प्रियल द्विवेदी रही. माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा आज 6 मई को हो रही है. एमपी बोर्ड के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे. सीएम मोहन यादव सीएम हाउस में नतीजों की घोषणा करेंगे. रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. साथ ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं.
मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट में 10वीं का रिजल्ट 76.22 रहा है. इस बार 10वीं की परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे. 10वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कों पर लड़कियां भारी पड़ी हैं, लड़कियों ने रिजल्ट में टॉप किया है.
10वीं की टॉपर प्रिया जायसवाल की मार्कशीट
मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल सिंगरौली की रहने वाली है. उन्होंने परीक्षा में 500 में से कुल 500 अंक हासिल किए हैं.
इंग्लिश - 100
हिंदी - - 100
संस्कृत- 100
मैथ्स - 100
साइंस - 100
सोशल साइंस- 100
दूसरी तरफ, 12वीं बोर्ड की टॉपर प्रियल द्विवेदी को 500 में से 492 अंक प्राप्त हुए हैं. प्रियल सतना जिले की रहने वाली है.
Previous article
Next article