आईपीएल के बचे मैच आज से शुरू, अंक तालिका में 1 नंबर पर है गुजरात टाइटंस (GT)
आज से आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हो रही है. 10 दिन के लंबे ब्रेक के बाद आज से आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मैच फिर बहाल होने जा रहा है. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला होगा. दरअसल, आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला 8 मई को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच धर्मशाला में मैच खेला जा रहा था. इस मैच में पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवरों का खेल चुकी थी, लेकिन इसके बाद मैच रोक दिया गया. वहीं अगले दिन आईपीएल 2025 के बाकी मैच को स्थगित कर दिया गया. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले यहां जानते हैं अंक तालिका में कौन सी टीम कहां मौजूद है?
गुजरात टाइटंस (GT) की टीम 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के बाद 16 अंक और प्लस 0.793 रनरेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम 11 मैच खेल चुकी है. टीम 8 मैच में जीत और 3 में हार के बाद 16 अंक और प्लस 0.482 रनरेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. पंजाब किंग्स (PBKS) 11 मुकाबलों में 7 जीत और 3 हार के बाद 15 अंक और प्लस 0.376 रनरेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.
ये टीम अंक तालिका में टॉप 5 में शामिल
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार के बाद 14 अंक और प्लस 1.156 रनरेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अब 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें 6 में जीत और 4 मैच में हार मिली है. डीसी की टीम 13 अंक और प्लस 0.362 रनरेट के साथ 5वें नंबर पर ही स्थित है.
IPL 2025 के अंक तालिका में टॉप 5 से बाहर ये टीम
कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मुकाबले में 5 जीत और 6 हार के बाद 11 अंक और प्लस 0.193 रनरेट के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 अंक और -0.469 रनरेट के साथ सातवें स्थान पर है.