IPL के इतिहास में किए गए सबसे सफल रन चेज़ - CGKIRAN

IPL के इतिहास में किए गए सबसे सफल रन चेज़

 


दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) विस्फोटक बल्लेबाजी पारी के लिए जाना जाता है, और टूर्नामेंट में ज़्यादा रन बनाना आम बात है. आईपीएल में पिछले कुछ सालों में कुछ अविश्वसनीय रन चेज़ देखने को मिले हैं. लेकिन आईपीएल में बड़े स्कोर का पीछा करना दुर्लभ है, फिर भी कई टीमें इसे हासिल करने में कामयाब रही हैं.

 12 अप्रैल 2025, को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा दिए गए 247 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे सफल रन चेज हासिल किया. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मात्र 55 गेंद में 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, ट्रैविस हेड ने भी तूफानी अर्धशतक जड़ा. इस ओपनिंग जोड़ी की धमाकेदार पारियों की बदौलत SRH ने मात्र 18.3 ओवर में (247/2) रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. टी20 स्पेशलिस्ट इन ​​दोनों बल्लेबाजों के उल्लेखनीय प्रदर्शन ने दबाव में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया.

1. पंजाब किंग्स: (262/2)

पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे सफल रन चेज हासिल किया. उन्होंने 26 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रनों का पीछा किया. उन्होंने 14.03 के रन रेट के साथ मात्र 18.4 ओवर में मैच जीतकर इतिहा स के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.

2. सनराइजर्स हैदराबाद: (247/2)

आईपीएल 2025 के ऐतिहासिक मुकाबले में, अपने होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के 246 रनों के विशाल स्कोर को हासिल कर आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया. SRH ने मात्र 18.3 ओवर में (247/2) रन बनाकर 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

3. राजस्थान रॉयल्स: (226/6)

राजस्थान रॉयल्स ने 27 सितंबर, 2020 को शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब (अब PBKS) के खिलाफ शानदार तरीके से टारगेट का पीछा किया. उन्होंने 11.58 के रन रेट के साथ 19.3 ओवर में (226/6) रन बनाकर धमाकेदार जीत हासिल की.

4. राजस्थान रॉयल्स: (224/8)

राजस्थान रॉयल्स ने 16 अप्रैल, 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR के खिलाफ 224 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया. उन्होंने 11.20 के रन रेट के साथ 20 ओवर में लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा. इस मैच में राजस्थान के स्टार ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने तूफानी शतक जड़कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

5. मुंबई इंडियंस: (219/6)

मुंबई इंडियंस ने 1 मई, 2021 को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 219 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया. उन्होंने 10.95 के रन रेट के साथ 20 ओवर में खेल को समाप्त कर दिया.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads