छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि, 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर के मुख्यधारा में लौटने की बात कही. पुलिस ने जानकारी दी कि 33 नक्सलियों में से लगभग 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम था. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मौके पर एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपना कर जल्द हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. उन्होंने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, सुकमा की बडे शेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गई है. अमित शाह ने कहा कि छिपे हुए नक्सलियों से मेरी अपील है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर यथाशीघ्र हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों. 31 मार्च 2026 से पहले हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं.
नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर पर अमित शाह का बड़ा बयान
Saturday, April 19, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि, 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर के मुख्यधारा में लौटने की बात कही. पुलिस ने जानकारी दी कि 33 नक्सलियों में से लगभग 17 नक्सलियों पर 49 लाख रुपये का इनाम था. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. इस मौके पर एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से अपील की है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपना कर जल्द हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. उन्होंने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से मुक्त करने की बात कही. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशन्स में कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही, सुकमा की बडे शेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिससे यह पंचायत पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गई है. अमित शाह ने कहा कि छिपे हुए नक्सलियों से मेरी अपील है कि मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को अपनाकर यथाशीघ्र हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों. 31 मार्च 2026 से पहले हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं.
इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह संतोष की बात है कि माओवादी अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाह रहे हैं. आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास आदि के लिए नियमानुसार हर संभव प्रयत्न किए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प के मुताबिक मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है
Previous article
Next article