स्वच्छता दीदियों ने कचरे को बना दिया 'सोना' - CGKIRAN

स्वच्छता दीदियों ने कचरे को बना दिया 'सोना'


अंबिकापुर की 480 स्वच्छता दीदियों ने कचरे से पेवर ब्लॉक बनाकर हर महीने 10-12 हजार की आमदनी की है. उनकी मेहनत से नगर निगम की कमाई 11 लाख बढ़ी है. स्वच्छता दीदियों की इस पहल से अंबिकापुर को स्वच्छता में पहचान मिली है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर नगर निगम की 480 महिलाओं ने अपनी मेहनत और लगन से अपनी किस्मत खुद लिखी है. ये महिलाएं वो काम कर रही हैं जो हर किसी के लिए आसान नहीं है. हम जिन चीजों को कचरा समझकर फेंक देते हैं, इन महिलाओं ने उसी कचरे से सोना निकाला है.ये महिलाएं आत्मनिर्भर हैं और अपनी मेहनत से दूसरी महिलाओं के जीवन में भी उजाला ला रही हैं.

अंबिकापुर को स्वच्छता के क्षेत्र में पहचान दिलाने में यहां की स्वच्छता दीदियों की मेहनत किसी से छिपी नहीं है. शहर को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता दीदियों की टीम कड़ी मेहनत करती है. यही वजह है कि इनके काम की तारीफ सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी हुई है. इन दिनों फिर स्वच्छता दीदियों ने नया नवाचार करके हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस बार स्वच्छता दीदियों ने कचरे से कमाई की है, जिससे हर महीने 10 से 12 हजार की आमदनी हो रही है.अंबिकापुर के पुराने बस स्टैंड के पास नगर निगम के डीपो में सीएण्डडी वेस्ट को एग्रीगेट करके बेचने का काम शुरू किया गया था. इससे तो आमदनी हो ही रही थी, अब इसी जगह महिलाओं ने पेवर ब्लॉक बनाने की मशीन लगा ली है. एक पेवर ब्लॉक 22 रुपये में बेच रही हैं, जबकि बाजार में इसकी कीमत 25 रुपये है. इस काम के लिए महिलाओं को अलग से बाजार भी नहीं खोजना होगा, क्योंकि नगर निगम के ठेकेदार ही इनसे पेवर ब्लॉक खरीद लेंगे.

अंबिकापुर नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार इस फेडरेशन से हर महीने करीब 16 लाख की आमदनी यूजर चार्ज से और करीब 11 लाख की आमदनी कचरे को बेचकर होती है. लेकिन पेवर ब्लॉक के निर्माण से अब ये कमाई और अधिक बढ़ जाएगी. शासन के मापदंड में हर महिला को 8 हजार का मानदेय मिलता है, लेकिन अंबिकापुर नगर निगम की महिलाओं के अधिक मुनाफे की वजह से इन्हें अतिरिक्त 3 हजार का बोनस भी मिलता है. इस कारण अंबिकापुर की स्वच्छता दीदियों का मानदेय 8 नहीं बल्कि 11 हजार रुपये होता है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads