राजनांदगांव में लगेगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर - CGKIRAN

राजनांदगांव में लगेगा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर


राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में 11 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे और विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे, साथ ही आम जनता की समस्याओं का भी समाधान सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका निराकरण किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. शिविर में आमजन की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में 11 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा.

महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और लोगों को जागरूक एवं प्रेरित किया जाएगा ताकि वे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें. इस शिविर में कलेक्टर संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सूची सिंह और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनके निराकरण के लिए निर्देश देंगे. इसके साथ ही, जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए जानकारी दी जाएगी और प्रेरित किया जाएगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads