छत्तीसगढ़ में एक बड़े नक्सली ने किया सरेंडर - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में एक बड़े नक्सली ने किया सरेंडर


छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को लेकर अपनाई जा रही रणनीति काम कर रही है, जिससे प्रभावित होकर अब तक कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया है. छत्तीसगढ़ में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि  5,00,000 लाख के इनामी नक्सली रूपेश मंडावी ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जहां उसने कई बड़ी जानकारियां भी पुलिस को दी हैं. जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की कमर टूट चुकी है. क्योंकि 2025 में बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है. बता दें कि 34 साल का रूपेश मंडावी मोहला मानपुर जिले का रहने वाला था, जो नक्सलियों के संगठन आरकेबी डिवीजन कमेटी सचिव एवं डीके एसजेडसी सदस्य का सक्रिए सदस्य था. वह कई मामलों में एक्टिव रहा था, यही वजह है कि उसका सरेंडर करना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है

नक्सल संगठनों के विचारों से उसका मोहभंग हो चुका है, क्योंकि संगठन में निराशा और आंतरिक मतभेद है, जहां सही व्यवहार नहीं होता है, वहीं पिछले कुछ समय में जिस तरह से नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रयास से भी वह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते उसने समर्पण का फैसला किया है. रूपेश मंडावी ने एक और बड़ी जानकारी दी है, उसका कहना है वह नक्सल संगठनों में चल रहे आंतरिक मदभेद से भी परेशान था, जिससे यह बात भी स्पष्ट होती दिख रही है कि नक्सलियों में भी अब आपसी विवाद दिख रहा है, क्योंकि इससे पहले भी सरेंडर करने वाले कई नक्सली मतभेद की बात को स्वीकार कर चुके हैं, जबकि अब रूपेश मंडावी का सरेंडर भी इसकी बानगी दे रहा है. माना जा रहा है कि नक्सलियों के सरेंडर की पॉलिसी भी अब काम कर रही है, जिससे प्रभावित होकर कई नक्सलियों ने सरेंडर किया है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads