छत्तीसगढ़
मोर दुआर साय सरकार'', बस्तर से होगा कार्यक्रम का आगाज,
Tuesday, April 15, 2025
Edit
साय का बस्तर दौरा: अपने 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम साय बस्तर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सीएम जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दफ्तर का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां जल संसाधन विभाग की ओर से की गई है. भवन का लोकार्पण करने के बाद सीएम घाटपदमपुर जाएंगे. शाम करीब 3 बजे घाटपदमपुर गांव में मोद दुआर साय सरकार कार्यक्रम का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे महाअभियान में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम घाटपदमपुर से निजी होटल में जाएंगे.
अफसरों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग: शाम 3 बजकर 15 मिनट से रात के 7 बजे तक सीएम होटल बस्तर के विकास पर बैठक करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक इस अहम बैठक के बाद सीएम विष्णु देव साय जगदलपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 अप्रैल को भी सीएम बस्तर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. .
Previous article
Next article