सीएम साय का बड़ा ऐलान - महतारी वंदन योजना में छूटे लोगों का जुड़ेगा नाम - CGKIRAN

सीएम साय का बड़ा ऐलान - महतारी वंदन योजना में छूटे लोगों का जुड़ेगा नाम


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरुवार को खल्लारी ग्राम पहुंचे.  सीएम ने कहा कि महतारी वंदन योजना का लाभ सभी जरुरतमंद महिलाओं को मिले इसके लिए हम काम कर रहे हैं. साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख माताओं और बहनों को सम्मान राशि मिल रही है. सीएम ने कहा कि जल्द ही उन लोगों के नाम भी जोड़े जाएंगे जिनके नाम महतारी वंदन योजना में नहीं जुड़ पाए हैं. लंबे वक्त से लोगों की मांग थी कि जिन लोगों के नाम योजना में जुड़ने से छूट गए हैं उनके नाम जोड़े जाएं. सीएम के ऐलान के बाद ये साफ हो गया है कि जल्द ही बाकी के नाम भी जुड़ जाएंगे. सीएम ने कहा कि 15 महीने की सरकार में अनेक विकास कार्य किए गए हैं. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 14 लाख आवास पूरे हो चुके हैं. प्रधानमंत्री द्वारा एक ही दिन में 3 लाख आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. राज्य को विकसित छत्तीसगढ़ बनाना हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जनजातीय समाज से है. मोदी जी जनजातियों के कल्याण को लेकर गंभीर हैं.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads