छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में सरकार नक्सल मोर्चे पर लगातार बेहतर काम कर रही है. प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नई नक्सल पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की वजह से नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है. सरकार की पुनर्वास नीति की वजह से उनके शासनकाल में अब तक 1,314 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में आयोजित विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विचार सम्मेलन में ये बातें कही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना देने का फैसला किया. इसके तहत 15,000 आवास प्रदान किए हैं. सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी काम कर रही है ताकि वे रोजगार के योग्य बन सकें. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने अपने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को असम सहित कई अन्य राज्यों में पुनर्वास नीतियों को देखने के लिए भेजा. उसके बाद हमारे राज्य में नई नक्सल नीति बनी.
छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास से नक्सलवाद ले रहा अंतिम सांसें, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विचार सम्मेलन में सीएम साय ने किया दावा
Sunday, April 13, 2025
Edit
छत्तीसगढ़ में सरकार नक्सल मोर्चे पर लगातार बेहतर काम कर रही है. प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने शनिवार को यह दावा किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नई नक्सल पुनर्वास नीति और सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की वजह से नक्सलवाद अंतिम सांसें ले रहा है. सरकार की पुनर्वास नीति की वजह से उनके शासनकाल में अब तक 1,314 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने दिल्ली में आयोजित विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विचार सम्मेलन में ये बातें कही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना देने का फैसला किया. इसके तहत 15,000 आवास प्रदान किए हैं. सरकार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने पर भी काम कर रही है ताकि वे रोजगार के योग्य बन सकें. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमने अपने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा को असम सहित कई अन्य राज्यों में पुनर्वास नीतियों को देखने के लिए भेजा. उसके बाद हमारे राज्य में नई नक्सल नीति बनी.
सीएम विष्णुदेव साय ने नियद नेल्लानार योजना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि गोंडी भाषा के इस शब्द का मतलब होता है आपका सुंदर गांव. बस्तर में लगातार सुरक्षा कैंप खोले जा रहे हैं. सीएम साय ने दावा किया कि कैंप खुलने के बाद कैंप के पाचं किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव के नक्सली भाग जाते है
Previous article
Next article