सीएम साय का बड़ा बयान, कहा- कभी भी हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, वायरल हुई लिस्ट कितना सच .....
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट एक फिर तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ में निगम, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की घोषणा के बाद अब कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, 10 अप्रैल को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. साय कैबिनेट में तीन नए मंत्री शपथ ले सकते है.। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बयान देते हुए कहा है कि कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कैबिनेट विस्तार से पहले सोशल मीडिया में एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस वायरल लिस्ट के अनुसार, तीन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, 16 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्ति किया जा सकता है। वायरल मैसेज में 3 नए मंत्री समेत विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिव के नाम हैं शामिल। कहा गया है कि 10 अप्रैल सुबह 11.35 बजे राजभवन में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। बीजेपी विधायक अमर अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, रायपुर से विधायक पुरंदर मिश्रा को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। वहीं, गजेंद्र यादव को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष के पद पर विक्रम उसेंडी का दावा किया गया है।
सरकार में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं. बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद से एक पद रिक्त हुआ था. इस लिहाज से 2 मंत्री पद रिक्त माने जाते रहे हैं, लेकिन हरियाणा फार्मूला लागू होने के बाद एक अतिरिक्त मंत्री पद राज्य में बढ़ जाएगा. इस लिहाज से मंत्रिमंडल की कुल संख्या 14 की हो जाएगी. भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुपों में चल रहे मैसेज के अनुसार भी यह जानकारी वायरल हो रही है कि तीन नए मंत्री शपथ लेंगे. वायरल मैसेज में शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और गजेंद्र यादव हैं. गजेंद्र यादव संघ बैकग्राउंड के साथ-साथ यादव समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्य में ओबीसी वर्ग में साहू समाज के बाद सर्वाधिक संख्या यादवों की हैं. ऐसे में उनका मंत्री बनाया जाना लगभग तय है. 14 साल तक मंत्री रह चुके अमर अग्रवाल रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने के लिए पहचाने जाते हैं. भीड़ से अलग रहकर काम करने में भरोसा करने वाले अमर अग्रवाल ने पूर्ववर्ती रमन सरकार में आबकारी पॉलिसी बनाई थी. शराब बिक्री का ठेका सिस्टम खत्म किया था. इस फैसले से आबकारी राजस्व में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई थी. भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुप के वायरल मैसेज में अंतागढ़ से विधायक विक्रम उसेंडी के विधानसभा उपाध्यक्ष बनने का जिक्र है. विक्रम उसेंडी रमन सरकार में वन मंत्री की हैसियत से काम कर चुके हैं. लोकसभा सदस्य रहे हैं. मौजूदा सरकार में उन्हें मंत्री बनाए जाने की अटकलें लगती रही हैं. हालांकि चर्चा में उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष बनाए जाने का जिक्र होता रहा है.
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार लंबे समय से संभावित हैं। निकाय और पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है. माना जा रहा है कि साय कैबिनेट में क्षेत्रीय और सामाजिक सामंजस्य बनाने की कोशिश रहेगी. सीएम विष्णु देव साय ने साफ कर दिया कि कभी भी विस्तार हो सकता है. वहीं, बीजेपी संगठन का कहना है इसी हफ्ते विस्तार हो जाएगा.
10 अप्रैल को विस्तार का दावा
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर दावा किया जा रहा है कि राज्य में 10 अप्रैल को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार के साथ ही विधानसभा उपाध्यक्ष और संसदीय सचिवों के नामों की भी घोषणा हो सकती है। सोशल मीडिया में जो लिस्ट वायरल हुई है उसे लेकर कहा जा रहा है कि वह बीजेपी के सोशल मीडिया ग्रुप से शेयर की गई है।