आवास सुविधा से वंचित 15 से 30 अप्रैल तक जुड़वा सकते हैं अपना नाम - CGKIRAN

आवास सुविधा से वंचित 15 से 30 अप्रैल तक जुड़वा सकते हैं अपना नाम

 तीन चरणों में होगा सर्वे, सांसद और विधायक करेंगे सर्वे का शुभारंभ


सुशासन उत्सव योजना के तहत जिले में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ ही अब (मोर दुआर, साय सरकार) महाअभियान भी शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन पात्र ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जो अब तक स्थाई प्रतीक्षा सूची या आवास प्लस सूची में छूट गए थे। इस उद्देश्य से 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष आवास सर्वेक्षण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

        सर्वेक्षण तीन चरणों में किया जाएगा। सांसद और विधायक करेंगे शुरुआत प्रथम चरण में 15 से 19 अप्रैल तक यह विशेष अभियान जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चलाया गया है। इस चरण में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण कर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। द्वितीय चरण 20 से 28 अप्रैल तक गांवों में नियुक्त नोडल अधिकारी एवं सर्वेक्षक ग्राम सभाओं के माध्यम से सर्वेक्षण प्रक्रिया का विस्तृत प्रस्तुतीकरण करेंगे। सर्वेक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्रता संतृप्ति के आधार पर प्रत्येक परिवार का शत-प्रतिशत सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के पश्चात ग्राम सभा में सभी परिवारों की जानकारी पढ़कर सुनाई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। तृतीय चरण इस चरण में 29 एवं 30 अप्रैल सर्वेक्षक एवं सरपंच के संयुक्त हस्ताक्षर से सर्वेक्षण पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा।  

       उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितम्बर 2024 को (आवास प्लस 2.0) मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया गया था। भारत सरकार ने इस योजना के तहत सभी राज्यों में 30 अप्रैल 2025 तक सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की गई है कि वे अभियान से संबंधित फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर इस जनभागीदारी को और मजबूत करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads