छत्तीसगढ़
वित्तीय वर्ष 2025 में देशभर में जो नए निवेश हुए हैं, उनमें छत्तीसगढ़ ने भी अपनी खास जगह बनाई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिनमें कुल 1,63,748.95 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत हिस्सा है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस सफलता के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ अब कारोबार का नया हब बन रहा है. पिछले एक साल में किए गए 300 से ज्यादा सुधारों ने इसे छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक के लिए आसान, पारदर्शी और फायदेमंद बना दिया है. अब कागजी झंझट कम हैं, काम ज्यादा तेज होता है और हर प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बन गई है.
निवेश के मामले में देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हुआ छत्तीसगढ़
Thursday, April 17, 2025
Edit
वित्तीय वर्ष 2025 में देशभर में जो नए निवेश हुए हैं, उनमें छत्तीसगढ़ ने भी अपनी खास जगह बनाई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 218 नई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिनमें कुल 1,63,748.95 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह देश के कुल निवेश का 3.71 प्रतिशत हिस्सा है, जो एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस सफलता के पीछे छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ अब कारोबार का नया हब बन रहा है. पिछले एक साल में किए गए 300 से ज्यादा सुधारों ने इसे छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक के लिए आसान, पारदर्शी और फायदेमंद बना दिया है. अब कागजी झंझट कम हैं, काम ज्यादा तेज होता है और हर प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी बन गई है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पिछले वर्ष ही नवंबर में राज्य की नई औद्योगिक विकास नीति 2024-30 का शुभारंभ किया था. इस नीति को रोजगारपरक और विजन-2047 के अनुरूप विकसित भारत के निर्माण में सहायक बनाने का लक्ष्य रखा गया. मुख्यमंत्री साय ने इस नीति को रोजगारपरक बताते हुए कहा था कि यदि कोई उद्योग 1,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देता है तो उसे विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा. राज्य के युवाओं को रोजगार मूलक प्रशिक्षण के लिए प्रति व्यक्ति 15,000 रुपये प्रति माह का अनुदान देने का प्रावधान भी इस नीति में किया गया.
Previous article
Next article