भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति - CGKIRAN

भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से गरमाई छत्तीसगढ़ की राजनीति


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ED ने छापा मारा है। यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले, कोल लेवी और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. इस दौरान 4 गाड़ियों में भर कर पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत उनके कई सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर दबिश दी. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को हाल ही में कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी महासचिव नियुक्त करने के साथ-साथ पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी नियुक्त किया है. पंजाब में जिस तरह से भूपेश बघेल का स्वागत हुआ, उसकी चर्चा छत्तीसगढ़ में होती रही. इस बीच, राज्य में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, और आगामी दिनों में इस मामले पर और अधिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह छापेमारी किस विशेष मामले से जुड़ी हुई है. बताया जा रहा है कि शराब घोटाला, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आया था, जिसके बाद से ही वे ईडी के रडार पर थे. फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी की है, जहां महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है.

इस बीच बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को पंजाब में कांग्रेस के बढ़ते कदम के खिलाफ साजिश करार दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.

सरकार के खिलाफ बोलने की सजा

ईडी की कार्यवाही को लेकर सरगुजा के दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज है. छत्तीसगढ़ की हित के लिए हर अवसर और मौके पर वे आवाज उठाते रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को उठाया गया, उससे सरकार घिरती हुई नजर आई. उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विरोध में किसी ने कुछ भी बोला, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. यही कारण है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी का छापा पड़ा है.

सीएम साय ने बताया नियमित कार्रवाई

भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये सबको मालूम है कि कांग्रेस की जो सरकार  5 साल थी. उसमें तरह-तरह के स्कैम और घोटाले हुए थे. उसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है. कई लोग जेल के अंदर भी हैं.कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही उन्होंने  ED की जांच को नियमित प्रक्रिया बताया. उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है. सीएम ने कहा कि यह ED की करवाई है, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ED केंद्रीय एजेंसी है. ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश का कोई लेना-देना नहीं है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads