होली के रंगों में रंगे सचिन तेंदुलकर...! रायपुर में होली का रंग इंडियन क्रिकेटर्स पर भी चढ़े - CGKIRAN

होली के रंगों में रंगे सचिन तेंदुलकर...! रायपुर में होली का रंग इंडियन क्रिकेटर्स पर भी चढ़े


सनातन धर्म में होली के त्योहार का अपना महत्व है। इस दिन हर कोई रंगों में सराबोर होकर अपनी खुशियां जाहिर करता है। चाहे वो बड़े से बड़ी शख्सियत हो या फिर आम शख्सियत हो। भारतीय क्रिकेटर्स या फिर बॉलीवुड स्टार्स की होली कैसे होती है ये हर कोई देखना चाहता है।रंगों का त्योहार छत्तीसगढ़ में भी धूमधाम से मनाया गया. इस बार क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर ने भी रायपुर में होली खेली. रायपुर में सचिन पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आए जहां वह सुबह से ही होली खेलते नजर आए.  होली का त्योहार हो और इसका रंग हमारे इंडियन क्रिकेटर्स पर न चढ़े तो फिर क्या कहना। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान होली के जश्न में डूबे भारतीय क्रिकेटर्स का।छत्तीसगढ़ में इस बार होली में सबसे ख़ास यह रहा कि सचिन तेंदुलकर जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स ने यहां अपने साथी खिलाडियों के साथ जमकर होली का आनंद उठाया। सचिन और उनके साथी हाथ में पिचकारी लेकर युवराज सिंह के कमरे में घुसते दिख रहे हैं। युवराज को कुछ समझ आता, इससे पहले ही सचिन ने उन पर रंगों की बौछार कर दी।  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में सचिन तेंदुलकर अपने हाथ में पिचकारी लिए हुए युवराज सिंह के कमरे में जाते हुए दिख रहे हैं। 

वीडियो में सचिन कह रहे हैं कि पानी का गन लोडेड है, जा रहे हैं युवराज सिंह के रूम में, वह सो रहे हैं। कल रात वह बहुत छक्के मारे हैं। अब हम जा रहे हैं छक्के-चौके मारने। होली के पावन अवसर पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी खिलाड़ी रहे युवराज सिंह, अंबाती रायडू और यूसुफ पठान के साथ जमकर होली खेली। होली के रंग का असली मजा तो तभी है जब को रंग न लगवाना चाहता हो और दूसरा उसे जबरदस्ती पकड़कर रंग लगाए। इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह के साथ कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

रूम में पहुंचकर सचिन ने युवराज को पूरी तरह से रंग में डूबो दिया। इस दौरान युवराज बचने की कोशिश जरूर करते नजर आये पर 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन के सामने उनकी एक न चली। वे अपनी पूरी टीम के साथ सीढ़ियों से चढ़ते हुए सीधे युवराज सिंह के रूम में जा पहुंचे। चुपके से रुम को खुलवाते हुए युवराज पर रंग से सराबोर कर दिया। उनके साथ ही पूरी टीम पिचकारी लेकर टूट पड़ी। वो यहीं तक नहीं रूके अंबाती रायुडू के कमरे में भी घुसे और उन्हें भी रंग में डूबो दिया। इसके बाद टीम के अन्य सद्स्यों ने भी गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकानायें दी।  जब सचिन तेंदुलकर पिचकारी में पानी भर रहे थे, इस दौरान युसूफ पठान बाल्टी भरकर लाते हैं और सचिन पर गिरा देते हैं। युसूफ पठान ने सचिन को पानी में डुबो दिया। कुछ और लोगों ने भी उन पर पिचकारी से रंगों से लाल-पीला कर दिया। बता दें कि इस समय भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंडिया मास्टर्स लीग खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहुंचे हुए हैं।

मास्टर्स लीग में खेल रहे पूर्व खिलाड़ी 

बता दें कि रायपुर में इस वक्त मास्टर्स लीग के मुकाबले चल रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी खेल रहे हैं, यह सभी अभी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं. होली के एक दिन पहले ही इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. जहां टीम इंडिया से सभी को जीत की उम्मीद होगी. वहीं इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की थी. छत्तीसगढ़ में इस बार भी होली की जमकर धूमधाम देखने को मिली. 

इंडिया मास्टर्स लीग की जीत के बाद होली का धमाल

गौरतलब है कि इस समय भारतीय टीम के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंडिया मास्टर्स लीग खेलने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हैं। होली से ठीक एक दिन पहले इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर लीग के फाइनल में जगह बना ली। यह वीडियो रायपुर के एक निजी होटल का है, जहां खिलाड़ियों ने अपनी जीत और त्योहार दोनों का जश्न जमकर मनाया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads