होली के रंग में एक हुए पक्ष-विपक्ष के नेता, सीएम साय बोले - ये प्रेम-भाईचारे का त्योहार - CGKIRAN

होली के रंग में एक हुए पक्ष-विपक्ष के नेता, सीएम साय बोले - ये प्रेम-भाईचारे का त्योहार

 छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में होली के रंग में पक्ष और विपक्ष के नेता एक मंच पर दिखे. छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. यह एक ऐसा मौका था जब एक-दूसरे पर सियासी तीर चलाने की बजाए पक्ष-विपक्ष के तमाम सदस्य खुशी-खुशी एक साथ होली के रंग में रंगे नजर आ रहे थे. एक दूसरे के साथ रंग-गुलाल खेलकर होली की बधाई दी. वहीं, इस अवसर पर सीएम विष्णु देव साय बोले ये प्रेम और भाईचारे का त्योहार है. छत्तीसगढ़ की विधानसभा में होली की धूम देखने को मिली.  बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता एक साथ रंग-गुलाल खेलते हुए दिखे. होली के इन रंगों के बीच सियासत का रंग भी कुछ समय के लिए फीका पड़ गया. क्योंकि एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर दोनों ही पार्टियों के नेता झूम रहे थे. खुशी के इस मौके पर केवल विधायक ही नहीं विधानसभा को कवर करने वाले पत्रका
रों के साथ विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी भी शरीक हुए. वहीं, विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और अन्य मंत्री विधायक साथियों के साथ होली मनाई.

होली मिलन समारोह के रंगारंग आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित तमाम विधायकों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. आयोजन का पूरा माहौल होली के उल्लास में सराबोर रहा. मंत्रियों और विधायकों ने पारंपरिक फाग गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर विधानसभा सदस्य झूमते नजर आए.

दोस्ती और रिश्तों को संवारने का नया अवसर है ये त्योहार 

रंगों का पर्व 'होली', दिलों में स्नेह और अपनापन जगाने का अवसर भी है. होली हमें पुरानी बातों को भुलाकर नए सिरे से दोस्ती और रिश्तों को संवारने की सीख देती है. आप सभी को होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

वहीं, सीएम ने अपने X पर लिखा आबे-आबे कान्हा तैं, मोर अंगना दुवारी फागुन के महिना मा, होली खेले के दारी छत्तीसगढ़िया मनखे हमन, इही हमार चिन्हारी होली खेले के, आज हमार हे बारी होली मिलन समारोह. इस बीच सीएम रायपुर प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 

होली मिलन समारोह का कार्यक्रम उस वक्त बेहद रोचक बन गया, जब डिप्टी सीएम अरुण साव के पीछे से आकर मंच पर ही सीएम विष्णु देव साय भी ढोलक की थाप पर खुदको थिरकने से नहीं रोक पाए. ये नाजारा देखने वाले मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके. वो भी सीएम को नगाड़ों की धुन में थिरकते देख डांस करने लगे. भाईचारे और प्रेम की होली मिलन समारोह से आए ये वीडियो और तस्वीरें खुशियों और भी रंग देंगी. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads