महिला पंचों के पति को शपथ दिलाने वाला पंचायत सचिव निलंबित - CGKIRAN

महिला पंचों के पति को शपथ दिलाने वाला पंचायत सचिव निलंबित

 


जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत परसवारा में नवनिर्वाचित पंच प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मेलन में महिला पंचों की अनुपस्थिति में उनके पतियों को नियम विरुद्ध पंच पद का शपथ दिलाने का मामला सामने आया था । गड़बड़ी और लापरवाही की पुष्टि होने के बाद  जिला पंचायत सीईओ ने संबंधित सचिव प्रणवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस खबर में बताया गया था कि ग्राम पंचायत परसवारा में पंचायत सचिव ने 6 महिला पंचों के स्थान पर उनके पति को पंच पद की शपथ दिला दी थी ।

इस खबर के प्रसारण के बाद जिला पंचायत सीईओ ने उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके तहत गांव में जांच टीम भेजी गई। जांच में यह पुष्टि हुई कि 6 महिला पंच- गायत्री चन्द्रवंशी, सरिता साहू, निरा बाई, संतोषी चन्द्रवंशी, सरिता बाई और विद्या बाई अपने-अपने वार्डों से चुनाव जीतकर आई थीं। लेकिन, सचिव की लापरवाही के चलते इन महिला पंचों के बजाय उनके पतियों को शपथ दिला दी गई थी। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads