रायपुर से सीधे कनेक्ट होंगे इंदौर, भोपाल, विशाखापत्तनम और प्रयागराज, फ्लाइट सुविधा होगी शुरु - CGKIRAN

रायपुर से सीधे कनेक्ट होंगे इंदौर, भोपाल, विशाखापत्तनम और प्रयागराज, फ्लाइट सुविधा होगी शुरु


 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लोगों के लिए काम की खबर है। रायपुर से चार शहरों के लिए फ्लाइट की सुविधा शुरू हो रही है। रायपुर से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से इंदौर, भोपाल, विशाखापत्तनम और प्रयागराज की फ्लाइट सुविधा शुरू हो रही है। फ्लाइट का संचालन 30 और 31 मार्च से शुरू होगा। टिकट बुकिंग के लिए काउंटर ओपन कर दिए गए हैं। । इसके लिए लिए इंडिगो एयरलाइंस ने शेड्यूल जारी कर दिया है।  इन चारों रूट से डायरेक्ट प्लेन की सुविधा शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। कंपनी ने ट्रेवल आपरेटर्स के लिए टिकट बुकिंग के लिए स्लाट भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि राजधानी रायपुर से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इन फ्लाइट के शुरू होने से लोगों को के समय की बचत होगी।

क्या है फ्लाइट का शेड्यूल

एयरलाइन कंपनी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, 30 मार्च से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत होगी। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को संचालित होगी। फ्लाइट रायपुर से सुबह 8 बजकर 50 मिनट से रवाना होगा और 10 बजकर 25 मिनट में फ्लाइट प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, प्रयागराज से 10 बजकर 50 मिनट से रवाना होगी और 12 बजकर 30 मिनट में रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर से विशाखापत्तन के लिए फ्लाइट सप्ताह में दो दिन मिलेगी सोमवार को और शुक्रवार को। यह फ्लाइट रायपुर से सुबह 8 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी और 10 बजकर 20 मिनट में विशाखापत्तन पहुंचेगी। वहीं, 11 बजे विशाखापत्तनम से रवाना होगी और दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट में रायपुर आएगी।

इंदौर और भोपाल के लिए क्या है शेड्यूल

इंदौर की यात्रा करने वाले यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा हर दिन मिलेगी। इंदौर के लिए सुबह 6 बजकर 30 मिनट में रवाना होगी। वहीं सुबह 8 बजकर 30 मिनट में इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावा एक और फ्लाइट 12 बजकर 50 मिनट में रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट में इंदौर पहुंचेगी।

भोपाल के लिए फ्लाइट सप्ताह में चार दिन दिन होगी। यह फ्लाइट सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को मिलेगी। फ्लाइट भोपाल से सुबह 9 बजकर 40 मिनट में रवाना होगी और 11 बजकर 10 मिनट में रायपुर पहुंचेगी। वहीं, रायपुर से फ्लाइट 11 बजकर 30 मिनट में रवाना होगी और दोपहर 1 बजे भोपाल पहुंचेगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads